यह बात किसी से नहीं छुपी है कि WWE में ऑन-स्क्रीन दुश्मनी निभाने वाले सभी सुपरस्टार्स अकसर ऑफ-स्क्रीन काफी अच्छे दोस्त होते हैं। उदाहरण के लिए, WWE विमेंस सुपरस्टार बेली और साशा बैंक्स टेलीविजन पर एक-दूसरे की दुश्मन है लेकिन अधिकतर लोग यह बात जानते है कि कैमरे के पीछे ये दोनों काफी अच्छी दोस्त है।ये भी पढ़ें:WWE में नवंबर महीने में 5 सरप्राइज जो देखने को मिल सकती है जब भी WWE सुपरस्टार्स मैच लड़ते हैं तो मैच खत्म होने के बाद वे एक-दूसरे से हाथ मिलाना नही भूलते। बैकस्टेज यह चीज परंपरा बन चुकी है और सुपरस्टार्स हाथ मिलाकर एक-दूसरे के प्रति सम्मान व्यक्त करना नहीं भूलते हैं। हालांकि, अब मैच के बाद हाथ मिलाना काफी आम बात हो चुकी है और कई सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जो अपने प्रतिद्वंदी के खिलाफ सम्मान व्यक्त करने के लिए उन्हें गिफ्ट दे चुके हैं।इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने अपने दुश्मन को तोहफा दिया।5- सैथ राॅलिंस ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को गिफ्ट दिया (WWE समरस्लैम 2020)डॉमिनिक मिस्टीरियो ने समरस्लैम 2020 में सैथ राॅलिंस के खिलाफ मैच में WWE में अपना इन रिंग डेब्यू किया था। डॉमिनिक के लिए यह मैच इसलिए भी खास था क्योंकि डॉमिनिक के पिता रे मिस्टीरियो ने भी समरस्लैम में ही अपना WWE डेब्यू किया था। ये भी पढ़ें: 5 टैलेंटेड WWE रेसलर्स जिन्हें सिंगल सुपरस्टार के रूप में कभी पुश नहीं मिला Seth Rollins is the man. pic.twitter.com/6xKl6zhmp0— Alex McCarthy (@AlexM_talkSPORT) September 13, 2020इस मैच के तीन हफ्ते बाद WWE ने एक फुटेज रिलीज की जिसमें रेफरी डॉमिनिक को रॉलिंस का रिस्ट टेप देते हुए नजर आ रहे थे। बाद में, रॉलिंस ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि वह मैच में डॉमिनिक के परफॉर्मेंस से काफी खुश थे और शायद यही कारण है कि उन्होंने डॉमिनिक को अपना रिस्ट टेप गिफ्ट के रूप में दिया।