WWE या प्रो रेसलिंग मैच का सबसे महत्वपूर्ण पहलू गिमिक मैच होता है और ये गिमिक मैच फैंस को हमेशा ही पसंद आते हैं। किसी WWE पीपीवी में ट्रेडिशनल सिंगल्स मैच और मल्टी मैन मैच के साथ-साथ गिमिक मैच भी जरूर देखने को मिलना चाहिए। WWE इतिहास की बात की जाए तो इस रेसलिंग कंपनी में कुछ ऐसे बेहतरीन गिमिक मैच देखने को मिले थे जिनकी यादें फैंस के मन में आज भी ताजा है।
ये भी पढ़ें: 6 सुपरस्टार्स जो काफी कोशिशों के बाद WWE में जगह बना पाए थे
लैडर मैच, हैल इन ए सैल मैच, आयरन मैन मैच और ब्यूरिड अलाइव मैच उन कुछ लोकप्रिय गिमिक मैचों में से एक हैं जो पिछले कुछ दशकों के दौरान WWE टेलीविजन पर देखने को मिले थे। इस आर्टिकल में हम WWE के कुछ बेहतरीन मैचों के बारे में बात करने वाले हैं और इस दौरान हम उन सुपरस्टार्स का भी जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने इन गिमिक मैचों को कराने का आईडिया दिया था।
5- WWE में रॉयल रंबल मैच कराने का आईडिया पैट पैटरसन का था
WWE लैजेंड पैट पैटरसन का हाल ही में 79 साल की उम्र में देहांत हो गया। पैट पैटरसन WWE इतिहास के पहले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन थे लेकिन फैंस पैट पैटरसन को इसलिए भी याद करते हैं क्योंकि रॉयल रंबल मैच कराने का आईडिया उन्होंने ही दिया था। आपको बता दें, पैट पैटरसन ने साल 2016 में WWE के साथ रॉयल रंबल मैच के आईडिया को शेयर किया, हालांकि, शुरूआत में विंस मैकमैहन को पैट का यह आईडिया बिलकुल भी पसंद नहीं आया।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE Raw से निकलकर सामने आई
इसके बाद विंस मैकमैहन ने पैट के इस आईडिया का यूएस नेटवर्क के साथ मीटिंग के दौरान जिक्र किया और सभी को रॉयल रंबल मैच कराने का आईडिया काफी पसंद आया। जल्द ही, विंस मैकमैहन ने पैट पैटरसन को रॉयल रंबल मैच पर काम करने की हरी झंडी दे दी। जब पैट ने पहले रॉयल रंबल मैच का आयोजन कराया तो यह मैच फैंस को काफी पसंद आया और फैंस अब इस मैच का साल भर इंतजार करते हैं।