मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन vs ब्रे वायट के मैच से लेकर रिकोशे और डैना ब्रूक का साथ आकर मिक्स्ड टैग टीम मैच में लड़ने तक इस हफ्ते WWE Raw के दौरान कुछ रोमांचक चीजें देखने को मिली। हालांकि, इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में हुए रैंडी ऑर्टन vs द फीन्ड के मैच और WWE चैंपियनशिप पिक्चर को छोड़ दिया जाए तो इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान कुछ ऐसी चीजें देखने को मिली जिसकी इस शोज के दौरान कोई जरूरत नहीं थी।ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों WWE सुपरस्टार शेमस को ड्रू मैकइंटायर को धोखा देना चाहिए और 2 कारण क्यों धोखा नहीं देना चाहिए आपको बता देंं, इस हफ्ते Raw में कुछ ऐसे मैच और सैगमेंट देखने को मिले जिन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि WWE ने इन मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन केवल टाइम खपत करने के लिए किया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते Raw के एपिसोड से निकलकर सामने आई।5- Raw के एपिसोड के बाद रिडल हुए ट्विटर पर ट्रेंडBro-nuts, anyone? 🍩#WWERaw @SuperKingofBros pic.twitter.com/IkH5r5ZRNX— WWE (@WWE) December 8, 2020इस हफ्ते Raw में रिडल अपने दो बैकस्टेज सैगमेंट के जरिए सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे। पहले सैगमेंट में रिडल ने रिकोशे और डैना ब्रूक जबकि दूसरे सैगमेंट में जैफ हार्डी को ब्रोनट्स डोनट्स देने की कोशिश की, हालांकि, दोनों ही मौको पर इन सुपरस्टार्स ने रिडल के डोनट्स खाने से इनकार कर दिया। यही नहीं, बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच से पहले रिडल ने जैफ हार्डी को हार्डी ब्रोज नाम की टैग टीम बनाने का सुझाव दिया था।ये भी पढ़ें:- WWE Raw: 2 सुपरस्टार्स जो फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित किया यह देखना रोचक होगा कि WWE रिडल की लोकप्रियता देखते हुए हार्डी ब्रोज नाम की टीम बनाने का फैसला लेती है या नहीं। इसके बाद रिडल, जैफ हार्डी और बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच में भी दिखाई दिए जहां उन्होंने हार्डी को लैश्ले के हाथों बुरी तरह पिटने से बचाया था।