शेमस काफी समय से Raw में WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के दोस्त बने हुए हैं और कई लोगों का मानना है कि यह दोस्ती ज्यादा समय तक नही टिकने वाली है। इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान ड्रू मैकइंटायर, शेमस के साथ मिलकर एजे स्टाइल्स, मिज और मॉरिसन के टीम के खिलाफ हैंडीकैप मैच में लड़ते हुए दिखाई दिए। हालांकि, मैच के दौरान शेमस द्वारा मैकइंटायर को गलती से ब्रॉग किक दिये जाने की वजह से स्टाइल्स की टीम यह मैच जीतने में कामयाब रही।
ये भी पढ़ें: 8 वर्तमान WWE विमेंस स्टार्स जो मां बन चुकी हैं
इस मैच के बाद बैकस्टेज मैकइंटायर और शेमस के बीच फाइट देखने को मिली और ऐसा लग रहा कि इन दोनों सुपरस्टार्स की दोस्ती टूट चुकी है, हालांकि, इन दोनों सुपरस्टार्स ने जल्द ही समझौता कर लिया। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों शेमस को मैकइंटायर को धोखा देना चाहिए और 2 कारण क्यों धोखा नहीं देना चाहिए।
1- एक हील सुपरस्टार होने के नाते शेमस को WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को धोखा देना चाहिए
शेमस को उनके WWE करियर में ज्यादातर समय जिस तरह बुक किया गया उससे उन्हें एक बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में देखना काफी अजीब है। द मिज, MJF जैसे कई रेसलर्स की ही तरह शेमस भी नैचुरली एक हील सुपरस्टार हैं और यही कारण है कि फैंस उन्हें बेबीफेस किरदार में नही देखना चाहते हैं। इसके बजाए अगर शेमस हील सुपरस्टार के रूप में अपने दोस्त ड्रू मैकइंटायर को धोखा देते हैं तो इससे इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: 3 सबसे बड़ी गलतियां जो WWE ने इस हफ्ते Raw में की
इस फ्यूड के जरिए शेमस लंबे समय बाद WWE चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री करेंगे और इस दौरान उनके पास इस फ्यूड में बेहतर परफॉर्म करके खुद को मेन इवेंट हील सुपरस्टार के रूप में बिल्ड करने का मौका होगा।