पिछले कुछ सालों के दौरान WWE में यह चीज आम हो गई है कि सुपरस्टार्स कंपनी के लिए परफॉर्म करते रहने के साथ-साथ अपना परिवार शुरू कर लेते हैं। मेंस सुपरस्टार्स के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि हो सकती है लेकिन विमेंस सुपरस्टार्स के लिए यह चीज बिलकुल भी आसान नहीं होतीहै।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों SmackDown में किंग कॉर्बिन की जोड़ी द फॉरगॉटेन संस के साथ बनाई गई हैRaw विमेंस सुपरस्टार रोंडा राउजी ने अपना परिवार शुरू करने के लिए WWE से ब्रेक लिया था और बैकी लिंच भी इस वजह से मई के महीने से WWE से ब्रेक पर हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 8 वर्तमान विमेंस स्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो मां बन चुकी हैं।8- WWE चीफ ब्रांड ऑफिसर स्टैफनी मैकमैहन View this post on Instagram A post shared by Stephanie McMahon (@stephaniemcmahon)हालांकि, स्टैफनी मैकमैहन WWE में ऑन-स्क्रीन किसी स्टोरीलाइन का हिस्सा नही हैं लेकिन बैकस्टेज वह अभी भी WWE का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। स्टैफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच तीन बच्चों के माता-पिता हैं और इसके बावजूद स्टैफनी कोरोना महामारी के दौरान शोज को सफल बनाने के लिए बैकस्टेज काफी कड़ी मेहनत कर रही थी।ये भी पढ़ें: पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर सहित 6 फ्री एजेंट और वह किस रेसलिंग कंपनी में जा सकते हैंआपको बता दें, स्टैफनी ने ट्रिपल एच के साथ साल 2003 में शादी की थी और ये दोनों ने साल 2006 में अपने पहले बच्चे के माता-पिता बने और इसके बाद साल 2008 और साल 2010 में इनके घर में दो और बच्चों ने जन्म लिया।7- WWE विमेंस सुपरस्टार लेसी इवांस View this post on Instagram A post shared by Macey Estrella (@laceyevanswwe)लेसी इवांस इस वक्त WWE रिंग में एक्टिव हैं और आपको बता दें, लेसी को समर नाम की एक बेटी भी है। लेसी इवांस के रेसलिंग बिजनेस का हिस्सा बनने से पहले ही समर उनके घर में जन्म ले चुकी थी। आपको बता दें, समर कई मौकों पर WWE टेलीविजन पर दिखाई दे चुकी है, खासकर, बेली और साशा बैंक्स के खिलाफ फ्यूड के दौरान समर को ऑन-स्क्रीन काफी समय बिताने का मौका मिला था।