WWE के रोस्टर में दुनिया भर के टैलेंटेड मेंस और विमेंस रेसलर्स मौजूद हैं और ये सभी सुपरस्टार्स अपने बेहतरीन मूव्स के जरिए फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं। हालांकि, इसका यह मतलब बिलकुल भी नहीं है कि WWE में मौजूद हर एक टैलेंटेड सुपरस्टार को टॉप स्पॉट में जगह दी जाती हो। आपको बता दें, वर्तमान समय में WWE रोस्टर में कई ऐसे टैलेंटेड सुपरस्टार्स मौजूद हैं जिन्हें सही तरह मौके नहीं मिल रहे हैं।ये भी पढ़ें:- WWE Rumour Roundup: नए लुक के साथ वापसी करेंगे द फीन्ड, लार्स सुलिवन ने रिलीज के कारण का खुलासा किया आपको बता दें, किसी भी सुपरस्टार को टॉप पर पहुंचाने का अधिकार कंपनी का होता है लेकिन कई बार ऐसा भी देखने को मिला है जहां WWE ने अचानक ही किसी सुपरस्टार का पुश रोक दिया हो। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे वर्तमान सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनपर कंपनी ने अब ध्यान देना छोड़ दिया है।5- क्या WWE पूर्व NXT चैंपियन कीथ ली को पुश देना नहीं चाहती?Bask in it.#WWERaw @RealKeithLee pic.twitter.com/pcO4Vdl9HP— WWE Universe (@WWEUniverse) September 22, 2020कीथ ली NXT में काफी बड़े सुपरस्टार हुआ करते थे और उन्होंने कैरियन क्रॉस के खिलाफ अपना NXT चैंपियनशिप हारने के बाद मेन रोस्टर डेब्यू कर लिया था। आपको बता दें, कीथ ली ने अपने मेन रोस्टर डेब्यू के बाद Raw में रैंडी ऑर्टन को हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। उस समय ऐसा लग रहा था कि WWE कीथ ली को बड़ा पुश देना चाहती है, हालांकि, जल्द ही, ली को पुश मिलना कम हो गया।ये भी पढ़ें: WWE इतिहास में हुई 5 यादगार शादियां जिनके बारे में फैंस भूल चुके हैंआपको बता दें, इसके बाद कीथ ली के अधिकतर मैच डिसक्वालिफिकेशन में समाप्त होने लगे। यह बात तो पक्की थी कि WWE ली को क्लीन तरीके से हारने नहीं देना चाहती थी लेकिन मैच डिसक्वालिफिकेशन में समाप्त होने की वजह से ली को काफी नुकसान हुआ। हम उम्मीद करेंगे कि विंस मैकमैहन, कीथ ली को पुश देना बंद नहीं करे क्योंकि ली में अभी भी बड़ा स्टार बनने की क्षमता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।