ये केवल WWE की बात नहीं है बल्कि दुनिया की सभी प्रो रेसलिंग कंपनियों में जब भी रेसलर्स रिंग में उतरते हैं तो उन्हें चोट लगने की संभावना बनी रहती है। अपने करियर में उन्हें बहुत बार चोटिल होने के कारण कई महीनों तक रिंग से दूर रहना पड़ता है, कुछ का तो चोट के कारण ही करियर खत्म हो चुका है।हाल ही की बात की जाए तो AEW सुपरस्टार मैट जैकसन को घुटने में गंभीर चोट आई है और इस वजह से अब वो AEW Full Gear का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें पहचानने में फैंस से गलती हुईलेकिन मैट ऐसे अकेले सुपरस्टार नहीं हैं जिन्हें किसी बड़े इवेंट से ठीक पहले चोट के कारण बाहर होना पड़ा हो। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्हें बड़े मैचों से ठीक पहले गंभीर रूप से चोटिल होना पड़ा था।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स और वो किन बॉलीवुड फिल्मों में अपने रोल से तहलका मचा सकते थेकेन वेलासकेज़- WWE क्राउन ज्वेल 2019Former UFC Heavyweight Champion Cain Velasquez showed up and went at Brock Lesnar on #SmackDown 😳(via @WWE) pic.twitter.com/JJbC877HfS— SportsCenter (@SportsCenter) October 5, 2019साल 2019 में ब्रॉक लैसनर और रे मिस्टीरियो के बीच जबरदस्त फ्यूड चल रही थी, इस बीच मिस्टीरियो को साथी मेक्सिकन स्टार और पूर्व UFC हैवीवेट चैंपियन केन वेलासकेज़ का साथ मिला।वेलासकेज़ वही नाम है जिन्होंने 2010 में UFC 121 में ब्रॉक लैसनर को हराकर UFC हैवीवेट टाइटल अपने नाम किया था। WWE क्राउन ज्वेल में लैसनर और वेलासकेज़ का मैच तय हो चुका था और फैंस भी 2 पूर्व UFC स्टार्स की WWE में भिड़ंत को देखने के लिए उत्साहित थे।Could we see a Cain Velasquez comeback in WWE? https://t.co/5gimni50sX— Aaron T-Bar Rift of NoDQ.com (@aaronrift) November 3, 2020उस समय डेव मेल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि मैच से पहले वेलासकेज़ को घुटने में चोट आई थी, इस कारण वो क्राउन ज्वेल के मैच का हिस्सा बन पाने में असमर्थ थे। वेलासकेज़ मैच लड़ने तो आए लेकिन उसे पूर्व MMA फाइटर की चोट के कारण मात्र 2 मिनट में फिनिश कर दिया गया था। लेकिन अब वेलासकेज़ को WWE ने रिलीज़ कर दिया है।ये भी पढ़ें: WWE के 5 मुकाबले जिनमें रैंडी ऑर्टन को हार मिलनी चाहिए थी