इस साल रैंडी ऑर्टन ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शा दिया है कि आखिर उनकी गिनती WWE के सबसे सफल सुपरस्टार्स में क्यों की जाती है। ऐज के खिलाफ बेहतरीन स्टोरीलाइन से ही द वाइपर के चौदहवीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के सफर की शुरुआत हुई थी।इस बीच चाहे उन्हें ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ 2 चैंपियनशिप मैचों में हार झेलनी पड़ी हो लेकिन आखिरकार अब वो WWE चैंपियन बन चुके हैं। अब सर्वाइवर सीरीज 2020 के चैंपियन vs चैंपियन मैच में उनका सामना यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस से होने वाला है। इन दिनों ड्रू मैकइंटायर और द फीन्ड भी ऑर्टन के वर्ल्ड टाइटल पर नजरें गढ़ाए हुए हैं।ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो अंडरटेकर को WWE में कभी नहीं हरा पाएरैंडी लंबे समय से WWE के साथ जुड़े रहे हैं और ऐसे भी कई मौके आए जब ऐसे मैचों में उन्हें जीत मिली, जब असल में उन्हें हार मिलनी चाहिए थी। तो आइए जानते हैं उन 5 मुकाबलों के बारे में जब WWE में रैंडी ऑर्टन को हार मिलनी चाहिए थी।ये भी पढ़ें: 3 एशियाई रेसलर्स जो फिलहाल WWE में सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त कर रहे हैंरैंडी ऑर्टन vs टेड डी बियासी vs कोडी रोड्स- WWE रेसलमेनिया 26द लीगेसीएक समय था जब रैंडी ऑर्टन, कोडी रोड्स और टेड डी बियासी WWE में द लीगेसी टीम का हिस्सा हुआ करते थे। प्लान था कि ऑर्टन का साथ मिलने से कोडी और बियासी को सफल सुपरस्टार्स बनाया जा सके, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया।ऑर्टन आगे चलकर बेबीफेस बने और रेसलमेनिया 26 में आखिरकार तीनों मेंबर्स की भिड़ंत देखने को मिली। उस ट्रिपल थ्रेट मैच में द वाइपर विजयी साबित हुए थे। वहीं इस स्टोरीलाइन के समाप्त होने के बाद डी बियासी और रोड्स कभी मिड-कार्ड डिविजन से बाहर निकल ही नहीं पाए।उम्मीद थी कि WWE इस मैच में टेड डी बियासी को जीत के लिए बुक करने वाली है और स्टोरीलाइन को भी कुछ उसी तरह से रचा गया था। लेकिन अंत में ऑर्टन को जीत मिली और आगे चलकर वो और भी बड़े सुपरस्टार बने।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो बैकी लिंच को WWE में कभी नहीं हरा पाई