WWE के 5 मुकाबले जिनमें रैंडी ऑर्टन को हार मिलनी चाहिए थी

रैंडी ऑर्टन और रुसेव
रैंडी ऑर्टन और रुसेव

इस साल रैंडी ऑर्टन ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शा दिया है कि आखिर उनकी गिनती WWE के सबसे सफल सुपरस्टार्स में क्यों की जाती है। ऐज के खिलाफ बेहतरीन स्टोरीलाइन से ही द वाइपर के चौदहवीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के सफर की शुरुआत हुई थी।

Ad

इस बीच चाहे उन्हें ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ 2 चैंपियनशिप मैचों में हार झेलनी पड़ी हो लेकिन आखिरकार अब वो WWE चैंपियन बन चुके हैं। अब सर्वाइवर सीरीज 2020 के चैंपियन vs चैंपियन मैच में उनका सामना यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस से होने वाला है। इन दिनों ड्रू मैकइंटायर और द फीन्ड भी ऑर्टन के वर्ल्ड टाइटल पर नजरें गढ़ाए हुए हैं।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो अंडरटेकर को WWE में कभी नहीं हरा पाए

रैंडी लंबे समय से WWE के साथ जुड़े रहे हैं और ऐसे भी कई मौके आए जब ऐसे मैचों में उन्हें जीत मिली, जब असल में उन्हें हार मिलनी चाहिए थी। तो आइए जानते हैं उन 5 मुकाबलों के बारे में जब WWE में रैंडी ऑर्टन को हार मिलनी चाहिए थी।

ये भी पढ़ें: 3 एशियाई रेसलर्स जो फिलहाल WWE में सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त कर रहे हैं

रैंडी ऑर्टन vs टेड डी बियासी vs कोडी रोड्स- WWE रेसलमेनिया 26

द लीगेसी
द लीगेसी

एक समय था जब रैंडी ऑर्टन, कोडी रोड्स और टेड डी बियासी WWE में द लीगेसी टीम का हिस्सा हुआ करते थे। प्लान था कि ऑर्टन का साथ मिलने से कोडी और बियासी को सफल सुपरस्टार्स बनाया जा सके, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया।

Ad

ऑर्टन आगे चलकर बेबीफेस बने और रेसलमेनिया 26 में आखिरकार तीनों मेंबर्स की भिड़ंत देखने को मिली। उस ट्रिपल थ्रेट मैच में द वाइपर विजयी साबित हुए थे। वहीं इस स्टोरीलाइन के समाप्त होने के बाद डी बियासी और रोड्स कभी मिड-कार्ड डिविजन से बाहर निकल ही नहीं पाए।

उम्मीद थी कि WWE इस मैच में टेड डी बियासी को जीत के लिए बुक करने वाली है और स्टोरीलाइन को भी कुछ उसी तरह से रचा गया था। लेकिन अंत में ऑर्टन को जीत मिली और आगे चलकर वो और भी बड़े सुपरस्टार बने।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो बैकी लिंच को WWE में कभी नहीं हरा पाई

रैंडी ऑर्टन vs रुसेव- स्मैकडाउन 7 नवंबर 2017

Ad

एक समय था जब रुसेव को फैंस से जबरदस्त समर्थन प्राप्त हो रहा था, लेकिन 2017 में उनकी रैंडी ऑर्टन के खिलाफ फ्यूड को बिल्कुल भी अच्छे से बुक नहीं किया गया। इस स्टोरीलाइन के बाद 'Rusev Day' मूवमेंट शुरू हुई, लेकिन WWE इसका कोई फायदा नहीं उठा सकी।

सर्वाइवर सीरीज 2018 में टीम स्मैकडाउन में जगह बनाने के लिए रुसेव को ऑर्टन को हराना था। अगर रुसेव जीत दर्ज कर टीम स्मैकडाउन में शामिल रहे होते तो जरूर उनका करियर वहां से रफ्तार पकड़ सकता था।

रैंडी ऑर्टन vs कोफी किंग्सटन- WWE TLC 2009

रैंडी ऑर्टन vs कोफी किंग्सटन
रैंडी ऑर्टन vs कोफी किंग्सटन

कम ही लोग इस बात से वाकिफ हैं कि कोफी किंग्सटन कई साल पहले ही WWE चैंपियन बन चुके होते। लेकिन रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच में एक गलती उनपर बहुत भारी पड़ी। कहा जाता है कि किंग्सटन के पुश के रोके जाने में ऑर्टन का ही हाथ था।

Ad

ऐसा प्रतीत होने लगा था कि TLC 2009 पीपीवी में द वाइपर, किंग्सटन को ताकतवर दिखाने वाले हैं। लेकिन उस मैच में ऑर्टन विजयी साबित हुए और उसके बाद अफ्रीकी देश घाना से आने वाले किंग्सटन को वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए 10 साल से भी ज्यादा का इंतज़ार करना पड़ा था।

रैंडी ऑर्टन vs क्रिश्चियन- स्मैकडाउन 6 मई 2011

रैंडी ऑर्टन vs क्रिश्चियन
रैंडी ऑर्टन vs क्रिश्चियन

क्रिश्चियन को पहली बार WWE वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए करीब एक दशक का इंतज़ार करना पड़ा था। 2011 में वो रैंडी ऑर्टन के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप फ्यूड में शामिल रहे, जिसे फैंस से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा था।

Ad

लेकिन क्रिश्चियन का पहला चैंपियनशिप सफर कुछ ही दिन बाद समाप्त हो चला था। अगर 6 मई 2011 के स्मैकडाउन एपिसोड में हुआ चैंपियनशिप मैच नो-कॉन्टेस्ट के रूप में समाप्त हुआ होता तो क्रिश्चियन की गिनती आज WWE इतिहास के महान चैंपियंस में की जाती।

रैंडी ऑर्टन vs ब्रे वायट- WWE रेसलमेनिया 33

ब्रे वायट vs रैंडी ऑर्टन
ब्रे वायट vs रैंडी ऑर्टन

ब्रे वायट उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जिनका रेसलमेनिया रिकॉर्ड सबसे खराब रहा है। वायट ने WWE रेसलमेनिया 33 रिंग में वर्ल्ड चैंपियन के तौर पर एंट्री ली थी, जहां उन्हें द वाइपर के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना था।

अगर उन्हें उस समय ऑर्टन के खिलाफ जीत मिली होती तो शायद उन्हें सफलता प्राप्त करने के लिए द फीन्ड के कैरेक्टर की भी जरूरत न पड़ती। वो जीत वायट के लिए सबसे बड़ा रेसलमेनिया मोमेंट हो सकता था।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications