WWE दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग ब्रांड है और इसका रोस्टर भी सबसे बड़ी ब्रांड जितना ही बड़ा रहा है। अक्सर कुछ ऐसे सुपरस्टार्स होते हैं जिनका लुक एक-दूसरे से काफी मेल खाता है, इन्हीं में से कई ऐसे होते हैं जिनमें अंतर कर पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होता।उदाहरण के तौर पर जिमी और जे उसो को पहचान पाना बहुत ज्यादा मुश्किल है। अक्सर इंटरव्यूज में जे को जिमी और कई बार इससे उल्टे नामों से भी दोनों सुपरस्टार्स को पुकारा जाता है। लेकिन द स्ट्रीट प्रॉफिट्स या द रिवाइवल के मेंबर्स को पहचान पाना काफी आसान है, क्योंकि उनके लुक्स काफी अलग हैं।ये भी पढ़ें: WWE के 5 मैच जिनमें रैंडी ऑर्टन को हार मिलनी चाहिए थीद उसोज़ के अलावा भी ऐसे कई सुपरस्टार्स रहे हैं जिनमें अंतर कर पाना मीडिया प्रोफेशनल्स के लिए ही नहीं फैंस के लिए भी बहुत मुश्किल भरा काम होता है। तो आइए नजर डालते हैं 5 ऐसे सुपरस्टार्स पर नजर जो काफी हद तक एक जैसे दिखते हैं।ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिनके रिलेशन की शुरुआत WWE बैकस्टेज से हुई और 2 जिनकी ट्विटर से हुईWWE सुपरस्टार को जैक रायडर मान लिया गया थासैमी जेन और जैक रायडरजनवरी 2018 में Talk is Jericho पॉडकास्ट पर सैमी जेन ने बताया था कि वो एक बार आइसलैंड में छुट्टियां मनाने गए थे। इस बीच उनकी मुलाकात Breaking Bad टीवी सीरीज के स्टार एरन पॉल से हुई और दोनों ने फैंस के साथ तस्वीरें भी खिंचाई। लेकिन दोनों बड़े सुपरस्टार्स को देख एक फैन बहुत उत्साहित हो उठा।जेन ने उस घटना के बारे में बताते हुए कहा, "वो फैन हमें एक साथ देख बहुत उत्साहित था। उसने हमसे पूछा कि, 'क्या आप दोनों एक-दूसरे को जानते हैं, क्या मैं आप दोनों के साथ एक तस्वीर खिंचा सकता हूं।' तस्वीर खिंचाते हुए उसने मेरा नाम लेते हुए कहा आप जैक रायडर ही हैं ना। ऐसा सुनकर मेरी बहुत देर तक हंसी नहीं रुकी थी।"ये भी पढ़ें: 4 सुपरस्टार्स जिन्हें फैंस WWE में एक आखिरी मैच के लिए वापसी करते देखना चाहते हैं