4- WWE सुपरस्टार डॉल्फ जिगलर (267 दिन, Money in the Bank 2012)
WWE सुपरस्टार डॉल्फ जिगलर ने Money in the Bank 2012 में कोडी रोड्स, डेमियन सैंडो, सिनकारा, सैंटिनो मरैला, क्रिश्चियन, टायसन किड और टेनसाय को हराकर ब्रीफकेस हासिल किया था। Money in the bank विजेता बनने के बाद जिगलर ने दो अलग-अलग मौकों पर अपना ब्रीफकेस सफलतापूर्वक रिटेन किया था।
वहीं, इस ब्रीफकेस को 267 दिनों तक अपने पास रखने के बाद डॉल्फ जिगलर ने साल 2013 में WrestleMania 29 के बाद हुए Raw में अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किया था। कैश इन करने के बाद जिगलर, अल्बर्टो डेल रियो को जिग जैग मूव देने के बाद पिन करके मैच जीतते हुए नए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे।
3- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (273 दिन, Money in the Bank 2014)
सैथ रॉलिंस ने Money in the Bank 2014 लैडर मैच में डॉल्फ जिगलर, जैक स्वैगर, रॉब वैन डैम, कोफी किंग्सटन और डीन एंब्रोज को हराकर ब्रीफकेस हासिल किया था। ब्रीफकेस हासिल करने के बाद रॉलिंस ने कई मौकों पर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने के संकेत दिए थे, हालांकि, वह बिल्कुल सही मौके का इंतजार कर रहे थे।
इसके बाद जब WrestleMania 31 के मेन इवेंट में हुए मैच में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस खतरनाक फाइट के बाद थककर चूर हो गए थे तो रॉलिंस ने एरीना में एंट्री करते हुए अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किया। कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने के बाद रॉलिंस ने रोमन को कर्ब स्टॉम्प देने के बाद उन्हें पिन करते हुए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत लिया था।