5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Money in the Bank ब्रीफकेस को सबसे ज्यादा समय तक अपने पास रखा था 

डॉल्फ जिगलर और सैथ रॉलिंस
डॉल्फ जिगलर और सैथ रॉलिंस

2- WWE सुपरस्टार ऐज (280 दिन, WWE WrestleMania 21)

Ad
youtube-cover
Ad

ऐज Money in the Bank ब्रीफकेस जीतने वाले पहले WWE सुपरस्टार थे। आपको बता दें, ऐज ने WrestleMania 21 में शैल्टन बेंजामिन, क्रिस बेनोइट, क्रिस जैरिको, केन और क्रिश्चियन को हराकर ब्रीफकेस हासिल किया था। इसके बाद जनवरी 2006 में New Year Revolution पीपीवी में जॉन सीना द्वारा Elimination Chamber मैच में उनका WWE चैंपियनशिप सफलतापूर्वक डिफेंड करने के बाद विंस मैकमैहन वहां नजर आए।

इसके बाद विंस मैकमैहन ने घोषणा की कि ऐज अपना Money in the Bank ब्रीफकेस कैश इन करके जॉन सीना को उसी वक्त WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज करने वाले हैं। आपको बता दें, ऐज ने 280 दिनों तक ब्रीफकेस अपने पास रखने के बाद अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किया था और जब मैच शुरू हुआ तो ऐज ने जॉन सीना को कई स्पीयर देने के बाद पिन करते हुए WWE चैंपियनशिप जीत लिया था।

1- WWE सुपरस्टार कार्मेला (287 दिन, Money in the Bank 2017)

कार्मेला
कार्मेला

यह बात काफी कम लोग जानते हैं कि Money in the Bank ब्रीफकेस को सबसे ज्यादा समय तक अपने पास रखने का रिकॉर्ड WWE सुपरस्टार कार्मेला के नाम है। आपको बता दें, कार्मेला ने 2017 में हुए पहले विमेंस Money in the Bank लैडर मैच को जीतने के बाद इस टाइटल को 287 दिनों तक अपने पास रखा था। कार्मेला के एल्सवर्थ की मदद से यह ब्रीफकेस जीतने की वजह से उनसे यह ब्रीफकेस वापस ले लिया गया था।

हालांकि, SmackDown के एक एपिसोड के दौरान हुए रिमैच को जीतकर कार्मेला ने एक बार फिर ब्रीफकेस हासिल कर लिया था। आपको बता दें, WrestleMania 34 के बाद हुए SmackDown के एपिसोड में द आइकॉनिक्स ने उस वक्त की SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर पर बुरी तरह हमला कर दिया था। इसका फायदा उठाकर कार्मेला अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए शार्लेट को हराकर नई चैंपियन बनी थी।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications