2020 धीरे-धीरे अपने अंतिम चरण पर आ रहा है और कई सारे बड़े WWE सुपरस्टार्स अब रेसलमेनिया सीजन के दौरान वापसी करेंगे। इस समय Raw या SmackDown में से किसी को भी बड़े नामों की जरूरत नहीं है। नए सुपरस्टार्स इस समय अपना जलवा बिखेर रहे हैं।इसके बावजूद समय-समय पर बड़े सुपरस्टार्स की जरूरत होती है। इसके चलते रिटर्न देखने को मिलते हैं। इस समय WWE में कुछ सुपरस्टार्स है जिनकी वापसी भविष्य में देखने को मिल सकती हैं। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनके रिटर्न से हर कोई शॉक हो जाएगा। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 सुपरस्टार्स जिनकी वापसी सबको सरप्राइज कर देगी।5- पूर्व WWE Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंचit’s a missing Becky Lynch kinda day. pic.twitter.com/5LEzA6xaWN— ɴᴀᴛᴀʟɪᴇ (@dblespresso_) October 19, 2020अंतिम बार बैकी लिंच कई महीनों पहले Raw के एपिसोड में नजर आयी थीं। इस दौरान उन्होंने अपने टाइटल को छोड़ दिया था। बैकी लिंच ने प्रेगनेंट होने की वजह से WWE से आराम लिया था। बताया जा रहा है कि दिसंबर 2020 में वो माँ बन जाएगी।ये भी पढ़ें:- WWE ने 150 किलो के फेमस सुपरस्टार को लेकर चौंकाने वाला फैसला लेते हुए फैंस को किया हैरानसाथ ही उम्मीद लगाई जा रही हैं कि जनवरी या फरवरी में इस सुपरस्टार की वापसी हो सकती हैं। इसके साथ ही खबरें आ रही हैं कि रेसलमेनिया के लिए बैकी लिंच और रोंडा राउजी के बीच मैच होगा। द मैन की जरूर ही 2021 में वापसी होगी।https://t.co/KPEKjuzUbODownload the No.1 personalised Sports App!https://t.co/JJZ41Yj4Nn— D'Angelo Sudduth (@DAngelo15207) October 25, 2020WWE उनकी वापसी को साधारण नहीं रखना चाहेगा और उनके लिए जरूर ही खास चीज़ें प्लान की जाएगी। WWE बैकी लिंच की वापसी जबरदस्त तरीके से करने की कोशिश करेगा। सैथ रॉलिंस SmackDown में है और ऐसे में वापसी के साथ ही लिंच भी ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनते हुए नजर आ सकती हैं।ये भी पढ़ें:- 2020 में WWE में नए चैंपियन बनने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट