WWE Royal Rumble 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट अब बेहद करीब आ चुका है, जिसका दुनिया भर के प्रो रेसलिंग फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए अभी तक कई धमाकेदार मुकाबलों का ऐलान किया जा चुका है, जिनमें रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) समेत कई दिग्गज Superstars भी परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे।मैच कार्ड में यूनिवर्सल चैंपियनशिप, WWE चैंपियनशिप और Raw विमेंस टाइटल भी दांव पर लगा होगा। वहीं इवेंट में दिग्गज सुपरस्टार्स से सुसज्जित एक मिक्स्ड टैग टीम मैच भी होगा। इसके अलावा मेंस और विमेंस Royal Rumble मैचों पर भी सभी की निगाहें टिकी होंगी।रंबल मैचों के लिए रैंडी ऑर्टन, शार्लेट फ्लेयर और रे मिस्टीरियो समेत कई दिग्गजों के नाम का ऐलान किया जा चुका है, मगर इनमें कुछ ऐसे भी हैं जो पहले भी इस मैच को जीत चुके हैं। इसलिए आइए जानते हैं 2022 के Royal Rumble मैचों में शामिल 5 सुपरस्टार्स के बारे में जो पहले भी रंबल विजेता बन चुके हैं।#)WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टनWWE Today In History 🌐@WWE__HistoryJanuary 25th 2009, Royal Rumble. Randy Orton eliminated HHH to win the Royal Rumble. #WWENetwork #RoyalRumble #WWE http://t.co/sK8ET9H8hQ1:21 AM · Jan 26, 20159996January 25th 2009, Royal Rumble. Randy Orton eliminated HHH to win the Royal Rumble. #WWENetwork #RoyalRumble #WWE http://t.co/sK8ET9H8hQरैंडी ऑर्टन मौजूदा रोस्टर के सबसे अनुभवी रेसलर्स में से एक और पिछले करीब 2 दशकों से भी ज्यादा समय से कंपनी से जुड़े हुए हैं। आज तक ऑर्टन 10 से भी ज्यादा बार Royal Rumble मैच का हिस्सा बन चुके हैं और उनमें 2 बार जीत भी हासिल की है।इस मैच को उन्होंने पहली बार साल 2009 में जीता, जिसमें उन्होंने आठवें स्थान पर एंट्री ली और 48 मिनट से भी ज्यादा समय रिंग में बिताने के दौरान 3 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट भी किया। वहीं उस साल WrestleMania 25 में उन्होंने उस समय के WWE चैंपियन ट्रिपल एच को चैलेंज किया, लेकिन जीत दर्ज करने में नाकाम रहे।The Big Dog@BigDog_Reigns#RT If you're happy Randy Orton won the 2017 Royal Rumble, #RoyalRumble #WWE9:32 AM · Jan 30, 20177952#RT If you're happy Randy Orton won the 2017 Royal Rumble, #RoyalRumble #WWE https://t.co/4BTH5V57Btउनकी Royal Rumble मैच में दूसरी जीत साल 2017 में आई, जिसमें द वाइपर ने 23वें स्थान पर एंट्री ली थी। रिंग में उन्होंने 20 मिनट से भी ज्यादा का समय बिताया और अंत में रोमन रेंस को एलिमिनेट कर विजेता बने। उन्होंने WrestleMania 33 में ब्रे वायट को चैलेंज किया और उनपर जीत दर्ज करते हुए नए वर्ल्ड चैंपियन बने।