जॉन सीना vs क्रिस जैरिको - WWE SummerSlam 2005
जॉन सीना WrestleMania 21 में JBL को हराकर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने थे। इस बीच SummerSlam 2005 के लिए उनकी दुश्मनी क्रिस जैरिको के साथ शुरू हुई। एक तरफ सीना को बड़े बाबीफेस, तो वहीं जैरिको को बड़े हील के रूप में दिखाया जा रहा था। मैच 10 मिनट से भी ज्यादा देर तक चला, जिसमें शुरू से लेकर अंत तक जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था। मगर अंत में सीना ने अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था।
Edited by Aakanksha