जॉन सीना vs रैंडी ऑर्टन - WWE SummerSlam 2007
Unforgiven 2006 पीपीवी में WWE चैंपियन बनने के बाद जॉन सीना का चैंपियनशिप सफर 380 दिनों तक चला। वो अगले साल SummerSlam तक भी चैंपियन बने हुए थे, जहां उन्हें अपने चिर प्रतिद्वंदी रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना था। मैच में कई बार दोनों ओर से फिनिशिंग मूव्स लगते देखे गए, लेकिन कोई हार मानने को तैयार नहीं था। मगर इस कड़े संघर्ष के बाद सीना ने एटीट्यूड एडजस्टमेंट मूव लगाकर द वाइपर के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड किया था।
Edited by Aakanksha