टीम WWE vs द नेक्सस - WWE SummerSlam 2010
Ad
Ad
लगातार 2 साल हार झेलने के बाद SummerSlam 2010 में जॉन सीना टीम WWE का हिस्सा बने, जिनका सामना द नेक्सस से हुआ। 2010 के समय में द नेक्सस टीम बहुत सुर्खियां बटोर रही थी। वेड बैरेट की लीडरशिप में द नेक्सस ने जॉन सीना की मुश्किलें बढ़ाई हुई थीं।
उनसे निपटने के लिए सीना ने जॉन मॉरिसन, आर-ट्रुथ, ब्रेट हार्ट, ऐज, क्रिस जैरिको और डेनियल ब्रायन के साथ टीम बनाई। ये 7-ऑन-7 एलिमिनेशन टैग टीम मैच आधे घंटे से भी ज्यादा समय तक चलता रहा, जिसके अंत में जॉन सीना ने बैरेट को एलिमिनेट कर टीम WWE को जीत दिलाई थी।
Edited by Aakanksha