जॉन सीना vs बैरन कॉर्बिन - WWE SummerSlam 2017
SummerSlam में जॉन सीना की अभी तक की आखिरी जीत साल 2017 में बैरन कॉर्बिन के खिलाफ आई। कॉर्बिन और सीना की दुश्मनी असल में WWE चैंपियनशिप की नंबर-1 कंटेंडरशिप प्राप्त करने के प्रयास के दौरान हुई थी। एक SmackDown एपिसोड में दोनों की झड़प के बाद उस समय के SmackDown जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने SummerSlam में दोनों का मैच बुक किया, जिसमें सीना ने AA लगाकर कॉर्बिन पर विजय प्राप्त की थी।
Edited by Aakanksha