WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और जे उसो पिछले हफ्ते स्मैकडाउन से पहले एक-दूसरे के दुश्मन थे और इन दोनों के बीच WWE इतिहास के सबसे डोमिनेंट फैमिली का हेड बनने की होड़ मची हुई थी। हालांकि, पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में जे उसो ने सभी को चौंकाते हुए रोमन रेंस की टीम ज्वाइन कर ली।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE Survivor Series 2020 में टीम स्मैकडाउन का हिस्सा बन सकते हैं 5जे उसो, रोमन रेंस की टीम ज्वाइन करने वाले पहले सुपरस्टार हैं और ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में दूसरे सुपरस्टार्स भी रोमन रेंस की टीम ज्वाइन करते हुए दिखाई दे सकते हैं। यह बात साफ है कि रोमन अपने टीम में अधिक-से-अधिक सुपरस्टार्स को लाना चाहते हैं ताकि आगे चलकर वह द रेट्रिब्यूशन, द हर्ट बिजनेस जैसे WWE के सबसे डोमिनेंट ग्रुप्स को मात दे सके।इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो आने वाले समय में जे उसो की ही तरह रोमन रेंस की टीम ज्वाइन कर सकते हैं।5. रोमन रेंस के कजिन और लोकप्रिय WWE सुपरस्टार जिमी उसोFor them. For you. For us. #TribalChief #HIAC pic.twitter.com/hfuzIDrRSE— Roman Reigns (@WWERomanReigns) October 26, 2020जिमी उसो के भाई जे उसो हील टर्न लेकर रोमन रेंस की टीम ज्वाइन कर चुके हैं इसलिए इस बात की संभावना काफी कम है कि जिमी उसो आने वाले समय में भी बेबीफेस बने रहेंगे। द उसोज WWE इतिहास की सबसे बेहतरीन टैग टीम्स में से एक हैं और अगर जिमी उसो टीम रोमन को ज्वाइन करते हैं तो द उसोज टीम के लैगेसी में एक नया चैप्टर जुड़ जाएगा।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं जिमी खुद के स्वस्थ होने का इंतजार कर रहे हैं और जिस दिन वह पूरी तरह फिट होकर रिंग में वापसी करेंगे तो संभावना है कि अपने भाई जे उसो की तरह वह भी द बिग डॉग की टीम में शामिल हो सकते हैं।