WWE: WWE ने हाल ही में बड़ी संख्या में रेसलर्स को रिलीज करके अपने रोस्टर को थोड़ा छोटा कर दिया है। अभी भी WWE के रोस्टर में सुपरस्टार्स की संख्या काफी ज्यादा है। इस वजह से कई सुपरस्टार्स को नियमित रूप से टीवी पर परफॉर्म करने का मौका नहीं मिल पाता है।
WWE ने कुछ ऐसे सुपरस्टार्स को भी टीवी से दूर रखा है जिनके ऑन-स्क्रीन होने से शोज को काफी फायदा हो सकता है। यही कारण है कि कंपनी को इन सुपरस्टार्स की टीवी पर वापसी कराने के बारे में विचार करना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WWE का टीवी से दूर रखना हैरान करता है।
5- WWE सुपरस्टार Cameron Grimes
कैमरन ग्राइम्स ने जब SmackDown के जरिए अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था तो रिपोर्ट्स में उन्हें बड़ा पुश देने की बात कही गई थी। कैमरन ने ब्लू ब्रांड में अपने पहले मैच में बैरन कॉर्बिन को कुछ सेकेंड्स में हराकर मेन रोस्टर करियर की धमाकेदार शुरूआत भी की थी। पूर्व NXT सुपरस्टार को ब्लू ब्रांड में कुछ मैच लड़ने के बाद टीवी से हटा दिया गया था।
कैमरन ग्राइम्स शानदार इन-रिंग परफॉर्मर हैं, इसलिए उन्हें टीवी से दूर रखना हैरान करता है। इस वक्त SmackDown के मिड कार्ड डिवीजन में ग्राइम्स जैसे सुपरस्टार्स की जरूरत है। इसके बावजूद WWE SmackDown में कैमरन ग्राइम्स को केवल डार्क मैचों में लड़ने के लिए बुक कर रही है।
4- WWE सुपरस्टार Omos
ओमोस WWE में मौजूद एकमात्र जायंट सुपरस्टार हैं। इसके बावजूद ओमोस का नियमित रूप से टीवी पर इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। ओमोस मौजूदा समय में फ्री एजेंट हैं और WWE के पास उन्हें अपने तीनों ब्रांड्स में इस्तेमाल करने का मौका है लेकिन उन्हें SummerSlam 2023 के बाद से ही टीवी पर परफॉर्म करने का मौका नहीं मिला है।
यूट्यूब पर ओमोस से जुड़े WWE के वीडियोज पर काफी अच्छी व्यूअरशिप आती है। यह चीज़ दर्शाती है कि दर्शक ओमोस को मैच लड़ते हुए देखना चाहते हैं। यही कारण है कि WWE ओमोस को टीवी पर परफॉर्म करने नहीं देकर गलती कर रही है और जल्द ही उनकी अगली बड़ी स्टोरीलाइन की शुरुआत की जानी चाहिए।
3,2,1 - भारतीय WWE सुपरस्टार्स Veer Mahaan, Sanga और Jinder Mahal
इस साल हुए WWE ड्राफ्ट में भारतीय फैक्शन (वीर महान, सांगा & जिंदर महल) को Raw का हिस्सा बनाया गया था। इसके बाद इंडस शेर का वीडियो पैकेज चलाकर इस फैक्शन को बड़ा पुश देने के संकेत दिए गए थे। यही नहीं, जिंदर महल ने इंडस शेर के अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में एंट्री करने के संकेत दिए थे। पूर्व WWE चैंपियन झलक दिखा चुके हैं कि वो इंडस शेर के मैनेजर के रूप में शानदार काम कर सकते हैं लेकिन उन्हें अपना टैलेंट दिखाने का मौका नहीं दिया जा रहा है।
इस भारतीय फैक्शन को काफी समय से WWE टीवी पर परफॉर्म करने का मौका नहीं दिया गया है और ऐसा करके कंपनी खुद का ही नुकसान कर रही है। अगर इंडस शेर को Raw में नियमित रूप से इस्तेमाल किया जाना शुरू होता है तो संभव है कि यह शो देखने वाले भारतीय दर्शकों की संख्या बढ़ सकती है। इसके अलावा वीर महान & सांगा ताकतवर टीम भी हैं जिन्हें सही बुकिंग मिले तो वो टैग टीम डिवीजन में तहलका मचाकर नया रोमांच ला सकते हैं।