ो4- पूर्व WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन
पूर्व WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन अपने करियर के दौरान लैजेंड किलर, एपेक्स प्रीडेटर और वाईपर जैसे कई तरह के कैरेक्टर चेंज से गुजरे हैं। यही नहीं, ऑर्टन के WWE में डेब्यू से लेकर वर्तमान समय तक उनके लुक में काफी बड़ा बदलाव आ चुका है। आपको बता दें, WWE में शुरूआती समय में ऑर्टन के बाल बड़े हुआ करते थे और वह शॉर्ट्स पहनकर कम्पीट किया करते थे।
यही नहीं, शुरूआत में ऑर्टन के शरीर पर काफी कम टैटू हुआ करते थे लेकिन वर्तमान समय में उन्होंने काफी ज्यादा टैटू करा लिए हैं। इसके अलावा अपने डेब्यू के समय की तुलना में वर्तमान समय में ऑर्टन काफी तगड़े हो चुके हैं और अब वह शॉर्ट्स पहनकर कम्पीट नहीं करते।
3- पूर्व WWE चैंपियन जैफ हार्डी
जैफ हार्डी ने खुद को 18 साल का बताकर केवल 16 साल की उम्र में ही अपना WWE डेब्यू कर लिया था। 16 साल की उम्र में जैफ ने जॉबर के रूप में डेब्यू किया था और वर्तमान समय के ठीक विपरीत उस वक्त उनके बाल काफी छोटे थे और बालों का रंग भी अलग था।
यही नहीं, अपने डेब्यू के समय जैफ काफी दुबले-पतले हुआ करते थे जबकि अपने करियर में आगे चलकर जैफ ने काफी अच्छी बॉडी बना ली थी। वर्तमान समय में 43 साल की उम्र में भी जैफ काफी बेहतर शेप में हैं।