2- WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन
NXT में कुछ महीनें बिताने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WWE मेन रोस्टर में वायट फैमिली के चौथे मेंबर के रूप में डेब्यू किया था। उस वक्त स्ट्रोमैन को पूर्व स्ट्रांगमैन कम्पटीटर के रूप में देखा जाता था और उस वक्त तक स्ट्रोमैन को रेसलिंग की ज्यादा ट्रेनिंग नहीं मिली हुई थी।
यही नहीं, उस वक्त स्ट्रोमैन का वजन भी काफी ज्यादा हुआ करता था लेकिन वायट फैमिली से अलग होने के बाद स्ट्रोमैन ने अपने बॉडी पर काम करना शुरू कर दिया। इस वजह से स्ट्रोमैन WWE में अपने डेब्यू के बाद से लेकर वर्तमान समय तक करीब 15 किलो वजन कम कर चुके हैं।
1- पूर्व WWE चैंपियन डॉल्फ जिगलर
डॉल्फ जिगलर को चावो गुरैरो के सहायक के रूप में अपना असली WWE डेब्यू किये हुए 16 साल से ज्यादा समय बीत चुका है। इसके बाद स्पिरिट स्क्वॉड के सदस्य के रूप में उनका आधिकारिक रूप से डेब्यू हुआ। हालांकि, एक साल बाद स्पिरिट स्क्वॉड को OVW में भेज दिया गया और इस दौरान जिगलर को अपने लुक पर काम करने का मौका मिल गया।
इसके बाद डॉल्फ जिगलर कैरेक्टर का सितंबर 2008 में डेब्यू हुआ और उन्होंने खुद को तुरंत ही हील सुपरस्टार के रूप में स्थापित कर लिया। हालांकि, चावो के सहायक और स्पिरिट स्क्वॉड के मेंबर के रूप में जिगलर के बाल काफी छोटे हुआ करते थे लेकिन साल 2008 में डॉल्फ जिगलर के रूप में डेब्यू के बाद वह लंबे सुनहरे बालों में नजर आए और तभी से यह उनका ट्रेडमार्क लुक बन चुका है।