साल 2020 पूरी स्पोर्ट्स इंडस्ट्री समेत WWE के लिए भी उतार-चढ़ाव भरा रहा है और कई यादगार मोमेंट्स भी देखने को मिले हैं। लाइव ऑडियंस के बिना भी WWE ने रेसलमेनिया 36 का आयोजन कर फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
बैकी लिंच ब्रेक पर जा चुकी हैं, रोमन रेंस ने आखिरकार हील टर्न ले लिया है और WWE ड्राफ्ट 2020 में भी कई सारे सुपरस्टार्स को एक से दूसरी ब्रांड में भेज दिया गया है। COVID-19 महामारी के समय भी विंस मैकमैहन ने रॉ, स्मैकडाउन या किसी बड़े पीपीवी को कैंसिल नहीं किया है।
ये भी पढ़ें: WWE में वापसी के बाद रोंडा राउजी के लिए 3 बड़ी दुश्मनियां
कुछ सुपरस्टार्स ने इस साल पीपीवी में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन कुछ ऐसे भी रहे हैं जिनका 2020 में पीपीवी रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है। इसलिए आइए उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में जानते हैं जिन्होंने साल 2020 में अपने सभी पीपीवी मैच हारे हैं।
WWE सुपरस्टार टमिना: 0-2
टमिना पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से WWE के साथ जुड़ी रही हैं। ये बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि वो आज तक WWE में किसी विमेंस डिविजन के टाइटल को जीत नहीं सकी हैं। उनका पीपीवी रिकॉर्ड भी कुछ खास अच्छा नहीं रहा है, जो इस साल भी जस की तस बना हुआ है।
सबसे खराब बात ये रही कि उन्हें अपने पिछले 7 पीपीवी मैचों में हार ही मिलती आ रही है, जिनमें से 2 उन्होंने इस साल लड़े हैं। पहले वो रेसलमेनिया 36 में फेटल-5-वे एलिमिनेशन स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा रहीं, जिसमें बेली ने अपना टाइटल डिफेंड किया था।
ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्हें भारत में आकर हार का सामना करना पड़ा
उसके बाद मनी इन द बैंक पीपीवी में उन्हें बेली के खिलाफ एक और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच मिला। दुर्भाग्यवश उस मैच में भी उन्हें हार ही झेलनी पड़ी थी। अगर इस साल किसी पीपीवी में उन्हें जीत नहीं मिली तो ये लगातार दूसरा साल होगा जब टमिना ने किसी पीपीवी में मैच ना जीता हो।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने विंस मैकमैहन के साथ मज़ाक किया