WWE में मनी इन द बैंक ब्रीफकेस का काफी ज्यादा महत्व है। हर साल WWE पीपीवी में इस बड़े मैच का आयोजन करता है। सुपरस्टार्स के बीच लैडर मैच होते हैं और यहां से एक विजेता सामने आता है। विजेता के पास ब्रीफकेस रहता है और वो इसे अभी भी वर्ल्ड चैंपियन पर कैश-इन कर सकता है। साथ ही उसके पास WWE के टॉप टाइटल्स को जीतने का काफी अच्छा मौका होता है।काफी सालों से WWE मनी इन द बैंक लैडर मैचों का आयोजन कर रहा है। पहले इनका आयोजन रेसलमेनिया पीपीवी में होता था लेकिन बाद में कंपनी ने अपना अलग इवेंट बना दिया। इतिहास में कई सारे मनी इन द बैंक्स ब्रीफकेस विजेता देखने को मिले हैं। कई सुपरस्टार्स ने ब्रीफकेस की मदद से वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कब्जा किया है।What if it happens tonight? #WWETLC #TheMiz pic.twitter.com/dNwVqDIhpP— Davide Rengucci (@DavideDDB) December 21, 2020ये भी पढ़ें;- WWE TLC में आग के बीच हुए मैच में मचा बवाल, 33 साल के सुपरस्टार को रिंग में जिंदा जलाया गयाइस दौरान इतिहास में कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे हैं जो अपने कॉन्ट्रैक्ट को सफलतापूर्वक कैश-इन नहीं कर पाए हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 सुपरस्टार्स के बारे में जो अपने मनी इन द बैंक्स कॉन्ट्रैक्ट को सफलतापूर्वक कैश-इन नहीं कर पाए हैं।5- WWE स्टार द मिज़ अपने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन नहीं कर पाएDID THE MIZ ACTUALLY CASH IN THOUGH?#WWETLC pic.twitter.com/ocYPjOwkQi— ✰✰Mr #AFC✰✰ (@AmarSantiago) December 21, 2020TLC 2020 में ड्रू मैकइंटायर और एजे स्टाइल्स के बीच TLC मैच देखने को मिला था। इस मैच के लिए हर कोई उत्साहित था। मैच जबरदस्त था लेकिन इस दौरान एक शॉकिंग चीज़ देखने को मिली जहां द मिज़ ने चलते मैच में अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया। इसके बाद मैच ट्रिपल थ्रेट बन गया। हर किसी को लग रहा था कि द मिज़ नए चैंपियन बन सकते हैं।इसके बावजूद अंत में जाकर ड्रू मैकइंटायर लैडर पर चढ़े और अपने टाइटल को डिफेंड किया। हर कोई इससे शॉक था क्योंकि सबको लग रहा था कि मिज़ जरूर सफलतापूर्वक अपने ब्रीफकेस को कैश-इन कर सकते हैं। खैर, ऐसा कुछ नहीं हुआ और वो कॉन्ट्रैक्ट को हार गए।ये भी पढ़ें:- WWE TLC में रैंडी ऑर्टन द्वारा रिंग में द फीन्ड को जिंदा जलाने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई