अंडरटेकर के खिलाफ सीएम पंक की हार
सीएम पंक उन WWE सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं जो बेबाकी से अपनी बात दूसरों के सामने रखते आए हैं। WWE में रहते वो कई बार चैंपियन बने और 2014 में उन्होंने अपने करियर को अंतिम रूप दिया।
पंक अपने करियर में कुल 3 बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने लेकिन 2009 हैल इन ए सैल पीपीवी में एक अजीब कारण की वजह से उन्हें अंडरटेकर के खिलाफ अपना टाइटल गंवाना पड़ा था। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार WWE यूरोपीयन टूर के दौरान बैकस्टेज पंक की बहस हो गई थी।
ये भी पढ़ें: WWE से निकाले जाने के बाद अपना नाम बदल चुके हैं ये सुपरस्टार्स
अंडरटेकर ने पंक से कहा कि वो चैंपियन हैं और कंपनी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, इसलिए उन्हें ढंग के कपड़े पहनने चाहिए। इस बात के कारण उनकी अंडरटेकर और जॉन सीना से बहस हो गई, खास बात तो ये रही कि उस समय जॉन ने भी WWE चैंपियन रहते कुछ खास ढंग के कपड़े नहीं पहने थे। द डेड मैन के साथ खराब बर्ताव के कारण WWE ने पंक को हार के लिए बुक किया था।