4- WWE स्टार रैंडी ऑर्टन Royal Rumble में स्टीव ऑस्टिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं
रैंडी ऑर्टन ने दो हफ्ते पहले खुद के WWE Royal Rumble मैच में उतरने की घोषणा कर दी थी। गौर करने वाली बात यह है कि ऑर्टन साल 2009 और 2017 में Royal Rumble मैच के विजेता रह चुके हैं और उनके पास इस साल Royal Rumble मैच को जीतकर स्टीव ऑस्टिन के रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका होगा। आपको बता दें, स्टीव ऑस्टिन अपने WWE करियर में तीन मौकों पर 1997, 1998, 2001 में Royal Rumble विजेता रह चुके हैं।
3- डॉल्फ जिगलर और कोफी किंग्सटन Royal Rumble में केन के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं
डॉल्फ जिगलर और कोफी किंग्सटन अपने WWE करियर में 12 Royal Rumble मैच का हिस्सा रह चुके हैं, हालांकि, ये दोनों सुपरस्टार्स एक बार भी इस मैच को जीत नही पाए हैं। आपको बता दें, केन के नाम लगातार 13 Royal Rumble मैच में उतरने का रिकॉर्ड है और अगर डॉल्फ और किंग्सटन इस साल मैच में उतरते हैं तो ये दोनों सुपरस्टार्स केन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।