COVID-19 महामारी का WWE पर भी काफी प्रभाव पड़ा, जिसके कारण पिछले एक साल से ज्यादा समय से कंपनी को बिना लाइव क्राउड के इवेंट्स का आयोजन करवाना पड़ रहा है। हालांकि इस बीच रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 मेें काफी समय बाद WWE के किसी शो में लाइव क्राउड देखने को मिला था।हालांकि उसके बाद एक बार फिर WWE क्लोज़्ड़ डोर इवेंट्स का रुख कर चुकी है, लेकिन समरस्लैम (Summerslam) और उसके बाद अगले बड़े इवेंट्स में लाइव ऑडियंस की संख्या में इज़ाफा होते देखा जा सकता है। लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि क्राउड की वापसी के बाद ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बैकी लिंच (Becky Lynch) जैसे बड़े स्टार्स वापस आ सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ फ्रेंड्स की जोड़ियां जो WWE में साथ काम कर रही हैवहीं कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी हैं जो लंबे समय से ब्रेक पर चल रहे हैं और उनकी इस साल भी वापसी की कोई उम्मीद नहीं नजर आ रही है। इसलिए आइए जानते हैं उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें शायद 2021 में रेसलिंग करने का मौका नहीं मिलेगा।ये भी पढ़ें: 5 धमाकेदार मैच जो WWE फैंस को 2021 में देखने को मिल सकते हैंWWE सुपरस्टार लेसी इवांस"@MsCharlotteWWE... I'M PREGNANT!" - @LaceyEvansWWE#WWERaw pic.twitter.com/9x5Llav9vQ— WWE (@WWE) February 16, 2021लेसी इवांस अभी प्रेग्नेंट हैं, इसलिए ये तय है कि वो साल 2021 में अब एक भी मैच लड़ती हुई दिखाई नहीं देंगी। इवांस ने फरवरी में अपनी प्रेग्नेंसी की पुष्टि करते हुए कहा था कि, "मैं अभी प्रेग्नेंट हूं, इस समय मैं ब्रेक नहीं लेना चाहती थी। मैं कोई ऑफिस जॉब नहीं करती जो मैं पूरा दिन डेस्क पर बैठकर कंप्यूटर पर काम करती रहूं। भगवान ने उस तरह की स्थिति में मुझे नहीं डाला है।".@MsCharlotteWWE cannot believe @LaceyEvansWWE just said she is PREGNANT on #WWERaw! pic.twitter.com/8Y0ux3QO7x— WWE (@WWE) February 16, 2021प्रेग्नेंसी से पहले वो शार्लेट के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा बनी हुई थीं। इसी स्टोरीलाइन में शार्लेट के पिता रिक फ्लेयर उनकी दुश्मन के साथ खड़े हुए थे। वहीं द क्वीन ने भी हाल ही में कहा था कि उस समय वो अपने पिता के साथ किसी स्टोरीलाइन में काम करने के फैसले के समर्थन में नहीं थीं।ये भी पढ़ें: 4 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो अभी तक 2021 में धमाकेदार वापसी कर चुके हैंWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।