WWE पिछले कई दशकों से फैंस का लगातार मनोरंजन करती आ रही है और विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) को बागडोर अपने हाथों में संभाले 4 दशक बीत चुके हैं। विंस अक्सर कंपनी में कड़े नियम बनाने के लिए पहचाने जाते हैं और कंपनी में जो भी होता है वो उन्हीं की टेबल पर से होकर गुजरता है।खैर ऑफिस वर्क का माहौल अलग होता है और रेसलर्स इससे अलग माहौल में रहते हैं। साथ काम करते हुए जिन रेसलर्स के विचार मिलते हैं वो बहुत अच्छे दोस्त बन जानते हैं, लेकिन जिनके विचार नहीं मिले उन्हें एक-दूसरे के दुश्मन के रूप में भी देखा जाता रहा है।ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो गोल्डबर्ग को कभी नहीं हरा पाएमौजूदा WWE रोस्टर में भी ऐसे कई बड़े सुपरस्टार्स हैं जो रियल लाइफ में भी लंबे समय से एक-दूसरे के अच्छे दोस्त रहे हैं और आज भी WWE में साथ काम कर रहे हैं। इसलिए आइए जानते हैं उन 5 रियल लाइफ फ्रेंड्स की जोड़ियों के बारे में जो अभी WWE में साथ काम कर रहे हैं।ये भी पढ़ें: 10 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE ने दूसरे देश का नागरिक बना दियाWWE सुपरस्टार्स ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट View this post on Instagram A post shared by Adam Scherr (@adamscherr99)साल 2015 में ब्रॉन स्ट्रोमैन के WWE मेन रोस्टर डेब्यू से पहले ही वायट फैमिली कंपनी की टॉप टैग टीमों में से एक बन चुकी थी। स्ट्रोमैन ने आने के बाद वायट फैमिली को जॉइन किया और उस समय वायट ही स्ट्रोमैन के मेंटोर रहे और द मॉन्स्टर अमंग मेन को अपने साथी रेसलर से काफी कुछ सीखने को मिला था। View this post on Instagram A post shared by Adam Scherr (@adamscherr99)समय बीतने के साथ उनकी दोस्ती और भी गहरी होती गई है। यहां तक कि अगस्त 2018 में दिए एक इंटरव्यू में स्ट्रोमैन ने वायट को अपना बेस्ट फ्रेंड भी बताया था। दोनों असल जिंदगी में कितने करीब हैं, उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मई 2019 में वायट की पार्टनर जोजो ऑफरमैन ने एक बेटे को जन्म दिया और स्ट्रोमैन उसके गॉडफादर हैं।ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में चैंपियन रह चुके हैंWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।