2- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस
पूर्व WWE Money in the bank विजेता सैथ रॉलिंस एक बार फिर Money in the bank लैडर मैच में जगह बना सकते हैं। सैथ रॉलिंस इस साल SmackDown के सबसे प्रमुख सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं इसलिए उनके इस मैच में जगह बनाने की संभावना काफी ज्यादा है।
साल 2014 में सैथ रॉलिंस ने Money in the bank विनर बनने के बाद सबको काफी प्रभावित किया था। आपको बता दें, 273 दिनों तक इस ब्रीफकेस को अपने पास रखने के बाद WrestleMania 31 के मेन इवेंट में अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए रॉलिंस नए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे।
1- WWE सुपरस्टार सिजेरो Money in the bank मैच में जगह बना सकते हैं
SmackDown की तरफ से Money in the bank लैडर मैच में जगह बनाने वाले आखिरी WWE सुपरस्टार सिजेरो हो सकते हैं। इस साल सिजेरो को सिंगल्स स्टार के रूप उनके करियर का सबसे बड़ा पुश दिया गया है। ऐसा लग रहा है कि सिजेरो का रॉलिंस के साथ अभी फ्यूड समाप्त नहीं हुआ है।
यही कारण है कि सैथ रॉलिंस के साथ-साथ सिजेरो भी Money in the bank लैडर मैच का हिस्सा बनकर फ्यूड को जारी रख सकते हैं। आपको बता दें, सिजेरो इस साल Money in the bank विजेता बनने के सबसे बड़े दावेदारों में से एक हैं।