4.WWE की पूर्व विमेंस सुपरस्टार मिशेल मैक्कूल & बेथ फीनिक्स
पूर्व WWE सुपरस्टार मिशेल मैक्कूल को बेथ फीनिक्स के खिलाफ पहले मैच में लड़ने के कारण कंकशन की समस्या हो गई थी और इस साल यह खुलासा हुआ कि इस कारण इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी की शुरुआत हो चुकी है।
आपको बता दें, मई 2020 में नाइन लाइन एप्रल से एक लाइव इंस्टाग्राम वीडियो के दौरान बात करते हुए मिशेल ने उस घटना का जिक्र करते हुआ कि उन्होंने अपनी चोट को छुपाया क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि बेथ फीनिक्स को पता चले कि उन्होंने मिशेल को चोटिल किया है।
इसके बाद मिशेल की बेथ फीनिक्स से बात हुई और मिशेल ने दावा किया कि इस बातचीत के बाद बेथ ने सोशल मीडिया से उन्हें अनफॉलो कर दिया था।
3.WWE सुपरस्टार नाया जैक्स & रोंडा राउजी
एलेक्सा ब्लिस, रोंडा राउजी के खिलाफ दो मौकों पर मैच लड़ने के कारण कंकशन का शिकार हो गई और आपको बता दें, दोनों ही बार रोंडा के मूव हेडलॉक टेकओवर के कारण ब्लिस का यह हाल हुआ था। ब्लिस के दो बार चोटिल होने के बाद नाया जैक्स ने रोंडा राउजी के इन-रिंग क्षमता को लेकर WWE मैनेजमेंट टीम से शिकायत कर दी।
इसके बाद जब रोंडा ने WWE पर फेक फाइटिंग का इल्जाम लगाया तो नाया ने ट्वीट करते हुए कहा कि अगर अगली बार उनका रोंडा से सामना हुआ तो वह ऑफ-स्क्रीप्ट जाकर वह रोंडा को बुरी तरह मारकर नॉकआउट कर देंगी।
Published 21 Jun 2020, 11:37 IST