समरस्लैम (SummerSlam) पीपीवी को WWE का एक अहम हिस्सा माना जा सकता है। सालों से इस इवेंट का आयोजन WWE कर रहा है। SummerSlam में कई सारे सुपरस्टार्स हिस्सा ले चुके हैं और इस इवेंट ने काफी दिग्गजों का करियर पूरी तरह से बदला है। इसके अलावा कुछ सुपरस्टार्स को अपने धमाकेदार मुकाबलों की वजह से फैंस द्वारा याद किया जाता है।
इस इवेंट में कुछ सुपरस्टार्स का पलड़ा काफी भारी रहा है और उन्होंने काफी बार SummerSlam में मैच लड़कर जीत दर्ज की है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 दिग्गज सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो WWE के SummerSlam पीपीवी में सबसे ज्यादा मैच जीतने में सफल रहे हैं।
4- रैंडी ऑर्टन और ब्रेट हार्ट (WWE SummerSlam में 7 जीत)
रैंडी ऑर्टन और ब्रेट हार्ट ने SummerSlam पीपीवी में 7-7 मैच जीते हैं। दरअसल, ब्रेट हार्ट ने इस इवेंट में 11 मुकाबले लड़े हैं। इसमें से हार्ट ने 7 में जीत दर्ज की है जबकि 4 मुकाबलों में उन्होंने हार का सामना किया है। उन्होंने इस इवेंट में कई दिग्गजों का सामना किया और उन्हें हराया हुआ है। SummerSlam में वो अंतिम बार 2010 में दिखाई दिए थे जहां उन्होंने टीम WWE का साथ देकर टीम नेक्सस का सामना किया था। ब्रेट हार्ट को हमेशा ही अपने SummerSlam रिकॉर्ड की वजह से याद किया जाता है।
रैंडी ऑर्टन ने SummerSlam में ब्रेट हार्ट के मुकाबले ज्यादा मैच लड़े हैं। दरअसल, उन्होंने अब तक पीपीवी में 15 मैच लड़े हैं और उन्हें 7 मुकाबलों में जीत मिली है। इस दौरान वो 7 मैच हारे हैं और एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला था। इस सुपरस्टार का रिकॉर्ड SummerSlam में साधारण रहा है। उन्होंने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन उनका उतना खराब प्रदर्शन नहीं रहा है। इस सुपरस्टार ने SummerSlam में द अंडरटेकर, हल्क होगन, डेनियल ब्रायन, रोमन रेंस, कोफी किंग्सटन समेत कई सारे सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़े हैं। वो अपने रिकॉर्ड को 2021 में बेहतर करना चाहेंगे। वो रिडल के साथ टीम बनाकर एजे स्टाइल्स और ओमोस को हराकर SummerSlam में अपने प्रदर्शन को सुधार सकते हैं।
3- ट्रिपल एच (8 जीत)
ट्रिपल एच ने SummerSlam में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस इवेंट में अब तक 13 मैच लड़े हैं और इसमें से 8 मुकाबलों में उन्हें जीत मिली है। इसके अलावा अन्य 5 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ट्रिपल एच ने SummerSlam में अपने रिकॉर्ड से सभी को प्रभावित किया है।
इस दिग्गज ने कई सारे बड़े सुपरस्टार्स पर जीत दर्ज की हुई है। उन्होंने द रॉक, मैनकाइंड, कर्ट एंगल, शॉन माइकल्स और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन समेत कई सारे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ SummerSlam में मैच लड़े हैं। इस वजह से ट्रिपल एच के प्रदर्शन को हमेशा ही फैंस द्वारा याद किया जाता है।
2- द अंडरटेकर (10 जीत)
द अंडरटेकर को SummerSlam का सबसे बड़ा दिग्गज माना जाएगा। उन्होंने WWE के इस इवेंट में 16 मैच लड़े हैं। उन्होंने 2010 के बाद SummerSlam में काफी कम मैच लड़े वरना वो आसानी से इस इवेंट में 20 से ज्यादा मैच लड़ लेते। हालांकि, 16 मैच भी काफी ज्यादा होते हैं। इतने मुकाबलों में से उन्होंने 10 में जीत दर्ज की है।
इसके साथ ही उन्हें 5 में हार मिली जबकि उनके एक मैच का नतीजा नहीं निकला। द अंडरटेकर ने SummerSlam पीपीवी में ब्रॉक लैसनर, ऐज, केन और रैंडी ऑर्टन समेत कई सारे सुपरस्टार्स के खिलाफ काम किया है। द अंडरटेकर को SummerSlam का सबसे बड़ा दिग्गज माना जा सकता है।
1- ऐज (11 जीत)
WWE दिग्गज ऐज के पास एक बड़ा रिकॉर्ड है। SummerSlam में उनका प्रदर्शन काफी धमाकेदार साबित हुआ है। उन्होंने अब तक इस इवेंट में 13 मैच लड़े हैं और उन्हें 11 में जीत मिली है। इसके अलावा दो मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। देखा जाए तो उनका जीत प्रतिशत काफी जबरदस्त है।
SummerSlam में उन्होंने कई सारे दिग्गजों का सामना किया है और ज्यादातर मौकों पर उनका पलड़ा भारी रहा है। दिग्गज इस इवेंट में एडी गुरेरो, बतिस्ता, क्रिस जैरिको, जॉन सीना और मैट हार्डी जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स को पराजित कर चुके हैं। वो इस रिकॉर्ड में एक और जीत को जोड़ सकते हैं।