साल 2020 में WWE को खुद में कई बदलाव करने पड़े, COVID-19 महामारी के प्रभाव के कारण कंपनी को नुकसान तो पहुंचा ही बल्कि स्टोरीलाइंस पर भी बहुत असर पड़ा।
अब हम नए साल यानी 2021 में प्रवेश कर चले हैं, जिसमें सभी पिछले साल के मुकाबले अच्छी चीजों के होने की उम्मीद कर रहे हैं। ब्रेक लेने वाले अधिकतर सुपरस्टार्स वापसी कर चुके हैं, किसी ने हील टर्न लेकर चौंकाया तो किसी ने चौंकाने वाला बेबीफेस टर्न लेकर।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने मैच लड़ते वक्त अपना जबड़ा तुड़वा लिया
फिलहाल WWE Royal Rumble 2021 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मेंस और विमेंस Royal Rumble मैचों में कई चौंकाने वाली एंट्री देखे जाने की संभावनाएं हैं और कई बड़ी चैंपियनशिप स्टोरीलाइंस भी अच्छी दिशा में आगे बढ़ रही हैं।
इस सबके बीच रोस्टर में ऐसे 1 या 2 नहीं बल्कि कई बड़े सुपरस्टार्स मौजूद हैं, जिन्हें फिलहाल अच्छी तरह बुक नहीं किया जा रहा है। यहां तक कि कुछ चैंपियंस को भी फिलहाल कोई खास सफलता नहीं मिल रही है।
ये भी पढ़ें: 3 बड़े सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में वापसी के बाद गोल्डबर्ग को हराया हुआ है
इसलिए आइए डालते हैं नजर उन सुपरस्टार्स पर जिन्हें नई स्टोरीलाइन की फिलहाल सबसे ज्यादा जरूरत है।
WWE सुपरस्टार जॉन मॉरिसन
जॉन मॉरिसन WWE में कई टैग टीम और मिड-कार्ड चैंपियनशिप बेल्ट्स जीत चुके हैं, लेकिन ये टाइटल उन्होंने WWE के अपने पहले सफर(2002-2011) में जीती थीं। साल 2019 में उन्होंने 8 साल बाद कंपनी में वापसी की।
कयास लगाए जा रहे थे कि उनकी वापसी धमाकेदार होगी और उन्हें पहली बार WWE चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त होगा। बड़ी स्टोरीलाइंस में शामिल किए जाने के बजाय उन्हें शुरुआत से ही द मिज़ का पार्टनर बनाकर रखा गया है।
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो 50 की उम्र के बाद भी WWE में चैंपियन बने
एक तरफ मिज़ Money in the Bank ब्रीफकेस से जुड़ी स्टोरीलाइन के कारण सुर्खियां बटोर रहे हैं, लेकिन मॉरिसन को इससे कोई फायदा नहीं हो रहा है। मॉरिसन को जैफ हार्डी, बॉबी लैश्ले या एजे स्टाइल्स के खिलाफ स्टोरीलाइन में शामिल किया जा सकता है, जिससे उनकी वापसी व्यर्थ ना जाए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।