हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) पीपीवी के लिए WWE तैयारी कर रहा है। अभी ज्यादा मैचों की आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है। आने वाले समय में कई बड़े मैच इस इवेंट के लिए बुक किये जा सकते हैं। Hell in a Cell पीपीवी का आयोजन इस साल WWE काफी पहले कर रहा है। इस इवेंट के लिए अभी सिर्फ 4 मैचों की घोषणा देखने को मिली है।Charlotte Flair and AJ Styles 🔥🔥🔥#CharlotteFlair #AJStyles #WWE pic.twitter.com/7sY0MLjbzu— WWE News Updates (@WWENewsUpdates2) June 11, 2021ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना समेत 21 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Hell in a Cell मैच में जीत मिली हैआने वाले समय में 2-3 मुकाबले और तय किये जा सकते हैं। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें इस इवेंट में जीत की सख्त जरूरत होगी। इसके अलावा कुछ रेसलर्स को मैच जीतने से उतना फायदा नहीं होगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें Hell in a Cell में जीत हासिल करने से उतना फर्क नहीं पड़ेगा।5- WWE Hell in a Cell 2021 में शार्लेट को जीत की कोई जरूरत नहीं हैCharlotte Flair pic.twitter.com/toSj87HTPN— 💕 Beautiful Wrestling World 💕 (@BeautyWrestle) June 4, 2021शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए Hell in a Cell 2021 में मैच देखने को मिलेगा। उन्होंने पहले ही कई मौकों पर विमेंस टाइटल्स जीते हैं। उन्हें इस समय जीत की उतनी जरूरत नहीं है लेकिन उनका कद काफी बड़ा है। इस वजह से उनके विमेंस टाइटल मैच में जीत के चांस रहेंगे।ये भी पढ़ें:- द अंडरटेकर का Hell In a Cell में हुआ ऐतिहासिक मुकाबला, WWE दिग्गज को चीटिंग के बावजूद दी थी करारी शिकस्तउन्होंने रिया रिप्ली और असुका के खिलाफ WrestleMania Backlash में Raw विमेंस टाइटल मैच लड़ा था। इस मुकाबले में फ्लेयर की हार हुई थी। उन्होंने असुका को Raw के एक एपिसोड में हराकर विमेंस टाइटल मैच पाया था। अगर रिया रिप्ली टाइटल हार जाती हैं तो उनके मेन रोस्टर करियर पर असर पड़ेगा जबकि फ्लेयर की हार होने से मौजूदा समय में कोई फर्क नहीं आएगा।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!