5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Hell in a Cell 2021 में जीत दर्ज करने से फायदा नहीं होगा

WWE
WWE

हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) पीपीवी के लिए WWE तैयारी कर रहा है। अभी ज्यादा मैचों की आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है। आने वाले समय में कई बड़े मैच इस इवेंट के लिए बुक किये जा सकते हैं। Hell in a Cell पीपीवी का आयोजन इस साल WWE काफी पहले कर रहा है। इस इवेंट के लिए अभी सिर्फ 4 मैचों की घोषणा देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना समेत 21 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Hell in a Cell मैच में जीत मिली है

आने वाले समय में 2-3 मुकाबले और तय किये जा सकते हैं। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें इस इवेंट में जीत की सख्त जरूरत होगी। इसके अलावा कुछ रेसलर्स को मैच जीतने से उतना फायदा नहीं होगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें Hell in a Cell में जीत हासिल करने से उतना फर्क नहीं पड़ेगा।

5- WWE Hell in a Cell 2021 में शार्लेट को जीत की कोई जरूरत नहीं है

शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए Hell in a Cell 2021 में मैच देखने को मिलेगा। उन्होंने पहले ही कई मौकों पर विमेंस टाइटल्स जीते हैं। उन्हें इस समय जीत की उतनी जरूरत नहीं है लेकिन उनका कद काफी बड़ा है। इस वजह से उनके विमेंस टाइटल मैच में जीत के चांस रहेंगे।

ये भी पढ़ें:- द अंडरटेकर का Hell In a Cell में हुआ ऐतिहासिक मुकाबला, WWE दिग्गज को चीटिंग के बावजूद दी थी करारी शिकस्त

उन्होंने रिया रिप्ली और असुका के खिलाफ WrestleMania Backlash में Raw विमेंस टाइटल मैच लड़ा था। इस मुकाबले में फ्लेयर की हार हुई थी। उन्होंने असुका को Raw के एक एपिसोड में हराकर विमेंस टाइटल मैच पाया था। अगर रिया रिप्ली टाइटल हार जाती हैं तो उनके मेन रोस्टर करियर पर असर पड़ेगा जबकि फ्लेयर की हार होने से मौजूदा समय में कोई फर्क नहीं आएगा।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

4- केविन ओवेंस

केविन ओवेंस पिछले कई महीनों से कुछ खास नहीं कर रहे हैं। इस समय वो इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल्स की स्टोरीलाइन में दिखाई दे रहे हैं। अब तक 2021 ओवेंस के लिए खराब नहीं रहा है क्योंकि उन्हें लगातार टीवी टाइम मिला है। इसके अलावा साल की शुरुआत में वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप की दुश्मनी में शामिल थे।

WWE अपने Hell in a Cell पीपीवी में इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए केविन ओवेंस और अपोलो क्रूज के बीच मैच तय कर सकता है। इसके आलावा कंपनी के पास सैमी जेन को भी मैच में जोड़ने का विकल्प रहेगा। अगर केविन की जीत हो भी जाएगी तो उससे WWE को उतना फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि क्रूज शानदार काम कर रहे हैं।

3- एजे स्टाइल्स

एजे स्टाइल्स को WWE इस समय टैग टीम डिवीजन को अच्छा बनाने के लिए उपयोग कर रहा है। वो ओमोस के साथ टैग टीम डिवीजन में काम कर रहे हैं और उनके पास Raw टैग टीम मौजूद है। Hell in a Cell में एजे स्टाइल्स के लिए WWE के पास कोई भी प्लान्स नजर नहीं आ रहे हैं।

ऐसे में अगर वो कार्ड भरने के लिए कोई मैच बुक कर भी देते हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। कहा जा सकता है कि एजे स्टाइल को Hell in a Cell 2021 में मैच लड़ने या उसमें जीत दर्ज करने से कोई फायदा नहीं होगा। इस वजह से एजे स्टाइल्स को पीपीवी के बाद अच्छी बुकिंग मिलनी चाहिए।

2- शिंस्के नाकामुरा

शिंस्के नाकामुरा को Hell in a Cell पीपीवी में मैच मिल सकता है। SmackDown के अगले एपिसोड में किंग कॉर्बिन और शिंस्के नाकामुरा के बीच "किंग ऑफ द रिंग" के ताज के लिए मैच देखने को मिलने वाला है। देखकर लग रहा है कि इस मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकलेगा और इसे Hell in a Cell के लिए तय किया जा सकता है।

नाकामुरा और कॉर्बिन के बीच कई मैच देखने को मिले चुके हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे के खिलाफ मैच जीते हैं। इसके बावजूद अगर नाकामुरा और कॉर्बिन के बीच मुकाबला तय किया गया और वहां पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन की जीत होती हैं तो इससे उन्हें कोई फायदा नहीं होगा। इसके बजाय किंग को जीत मिल जाना चाहिए क्योंकि उनके पास ताज है।

1- रोमन रेंस

रोमन रेंस और रे मिस्टीरियो के बीच Hell in a Cell मैच का आयोजन किया जाने वाला है। इस मुकाबले से काफी उम्मीदें रहेगी और वो मिलकर टाइटल मैच में काफी अच्छा काम कर सकते हैं। इस स्टोरीलाइन के दौरान रोमन रेंस और जिमी उसो के बीच भी एक दुश्मनी देखने को मिल रही है।

WWE ने रोमन रेंस और जिमी उसो के बीच चल रही दुश्मनी में रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक को जोड़ दिया ताकि Hell in a Cell में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का आयोजन हो सके। WWE ने जरूर ही एक बड़ी गलती की है क्योंकि सभी को विजेता के बारे में पता है। इस वजह से रोमन को जीत दिलाकर कोई अर्थ नहीं निकलेगा।

ये भी पढ़ें:- WWE Hell in a Cell 2020 में जीतने वाले सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट और अब वो क्या कर रहे हैं?

Quick Links