विंस मैकमैहन जो कई दशकों से दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी को अपने मजबूत कंधों पर संभाले हुए हैं, हाल ही में उन्होंने एक बार फिर दर्शाया है कि आख़िर वो प्रो रेसलिंग वर्ल्ड के जीनियस क्यों हैं। रॉ और स्मैकडाउन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर का पद क्रमशः पॉल हेमन और एरिक बिशफ को सौंपा गया है।
विंस के इस फैसले के बाद सवाल उठने लाज़िमी थे कि आख़िर डब्लू डब्लू ई (WWE) ब्रांड्स के नए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स किन सुपरस्टार्स को पुश देने का मन बना रहे हैं। हालांकि सैथ रॉलिंस, एजे स्टाइल्स का स्थान सुरक्षित रहने वाला है लेकिन इन बड़े सुपरस्टार्स को भी तो किसी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनने के लिए प्रतिद्वंदी की जरूरत पड़ने वाली है।
एक तरफ पॉल को रॉ का भार सौंप दिया गया है, दूसरी ओर एरिक बिशफ कुछ सप्ताह बाद कार्यभार संभालना शुरू करने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्हें संभव ही हेमन बड़ा पुश देने वाले हैं।
# रिकोशे
रिकोशे को लेकर पिछले एक महीने में ऐसी काफी ख़बरें आई हैं कि उन्हें बड़ा पुश मिलने वाला है और इसका सबसे बड़ा कारण यही हो सकता है पॉल हेमन ऐसा चाहते हैं। रिकोशे ने कुछ ही महीनों में WWE में अपना अच्छा खासा फैनबेस तैयार कर लिया है।
फैंस अलग-अलग तरह के मैच देखना पसंद करते हैं, जैसे युवाओं की पसंद होती है कि उन्हें हाइ-फ्लाइंग मूव्स अधिक देखने को मिलें और यह पसंद उम्र के साथ बदलती भी रहती है। रिकोशे के पास वह काबिलियत है जिससे वो युवा रैसलिंग फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं। यदि यह युवा रेसलर ऐसा करने में सफल रहता है तो आने वाले समय में उन्हें वर्ल्ड/यूनिवर्सल चैंपियनशिप फ्यूड बनने का मौका भी मिल सकता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पाएं