#1 जॉन सीना
Ad
Ad
जॉन सीना ने 27 जून 2002 वाले SmackDown में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था जब इन्होंने कर्ट एंगल के एक ओपन चैलेंज का जवाब दिया था। SummerSlam 2004 में ये बुकर टी के साथ एक लड़ाई का हिस्सा थे और इस लड़ाई में इन्हें एक बेस्ट ऑफ फाइव वाली सीरीज में लड़ाई करनी थी।
ये इस बेस्ट ऑफ फाइव सीरीज का पहला मैच था और ये WWE यूएस चैंपियनशिप के लिए हो रहा था। इस मैच में लड़ाई करते समय सीना को मेन रोस्टर पर चूँकि सिर्फ दो साल ही हुए थे तो इनके प्रदर्शन को भी उसी स्तर का दिखाया गया। ये बात और है कि बुकर टी के सिजर्स किक का जवाब इन्होंने एक एफयू से दिया और इस पांच मैचों की श्रृंख्ला में बढ़त बना ली थी।
Edited by Amit Shukla