वर्तमान WWE NXT जनरल मैनेजर विलियम रिगल (William Regal) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि बचपन में उनका कॉमेडियन बनने का सपना था, हालांकि, वह बड़े होकर एक प्रोफेशनल रेसलर बने। विलियम रिगल का रेसलर बनने का सपना काफी बेहतरीन फैसला साबित हुआ और वह अपने करियर में मल्टी-टाइम चैंपियन बनने के साथ ही साल 2007 के किंग ऑफ द रिंग विजेता भी रह चुके हैं। हालांकि, विलियम रिगल एकमात्र ऐसे WWE सुपरस्टार नही हैं जिनका रेसलर बनने से पहले किसी और प्रोफेशन में जाने का सपना था।ये भी पढ़ें: 5 वर्तमान और पूर्व WWE स्टार्स जिनका RAW Legends Night के दौरान आमना-सामना हो सकता हैकई दूसरे WWE सुपरस्टार्स रेसलिंग में आने से पहले कई अलग-अलग प्रोफेशन में अपना करियर बनाना चाहते हैं और कुछ ने तो काम करना शुरू भी कर दिया था लेकिन उनकी किस्मत ने उन्हें रेसलर बना दिया। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि रेसलर बनने से पहले किसी दूसरे प्रोफेशन में जाना चाहते थे।5- WWE NXT स्टार टेगन फॉक्स फुटबॉलर बनना चाहती थी View this post on Instagram A post shared by Tegan Nox (@tegannoxwwe_)WWE NXT स्टार टेगन फॉक्स एक रेसलिंग फैन के तौर पर बड़ी हुई थी लेकिन रेसलिंग में आने से पहले उनका फुटबॉलर बनने का सपना था। काफी कम उम्र से ही टेगन को स्पोर्ट्स में दिलचस्पी थी और वह नेटबॉल, रग्बी जैसे खेल खेला करती थी लेकिन फुटबॉल उनका सबसे पसंदीदा खेल था। आपको बता दें, टेगन कई लोकल क्लब के लिए खेल चुकी थी।ये भी पढ़ें: 5 तरीके जिससे RAW में ड्रू मैकइंटायर vs कीथ ली के बीच WWE चैंपियनशिप मैच का अंत हो सकता है View this post on Instagram A post shared by Tegan Nox (@tegannoxwwe_)हालांकि, 13 साल की उम्र में इंजरी की वजह से वह नेशनल टीम में जगह बनाने से चूक गई और आखिरकार, 16 साल की उम्र में उन्होंने फुटबॉलर बनने का सपना छोड़ दिया। इसके बाद टेगन ने रेसलिंग में अपना करियर बनाने का सोचा और उनका यह कदम बिलकुल सही साबित हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।