WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) साल 2021 की शानदार शुरूआत करेंगे जब वह इस हफ्ते रॉ(RAW) में कीथ ली (Keith Lee) के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। आपको बता दें, कीथ ली ने पिछले हफ्ते RAW में हुए नंबर 1 कंटेंडर मैच में शेमस (Sheamus) को हराकर इस टाइटल मैच में जगह बनाई थी। पूर्व NXT चैंपियन में काफी क्षमता है और वह इस मैच को जीतकर नए चैंपियन बनना चाहेंगे, हालांकि, कई फैंस का मानना है कि कीथ ली अभी चैंपियन बनने के लिए तैयार नही हैं।ये भी पढ़ें:- WWE Rumour Roundup: WWE को मिला दूसरा ब्रॉक लैसनर, पूर्व विमेंस स्टार की वापसी पर अपडेटहालांकि, इस हफ्ते रेड ब्रांड का ऐपिसोड लैजेंड्स स्पेशल एपिसोड होने जा रहा है इसलिए इस मैच के दौरान कुछ भी हो सकता है। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते RAW में होने जा रहे ड्रू मैकइंटायर vs कीथ ली के मैच के 5 संभावित अंत का जिक्र करने जा रहे हैं।5- कीथ ली RAW में नए WWE चैंपियन बनेंगे View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)कीथ ली को मेन रोस्टर में आए हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन उन्होंने इतने कम समय में ही सभी को काफी प्रभावित किया है और WWE कीथ ली को नए साल में नया चैंपियन बनाकर सभी को चौंका सकती है। इस बात में कोई शक नहीं है कि साल 2020 ड्रू मैकइंटायर का रहा था लेकिन संभावना है कि कीथ ली इस हफ्ते RAW में नए चैंपियन बनकर साल 2021 में कंपनी को लीड कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 सबसे खराब फैसले जो WWE ने साल 2020 में लिए.@RealKeithLee might be at a numbers disadvantage, but he will be at a STRENGTH advantage!#WWERaw pic.twitter.com/uh9Q0jC4GL— WWE (@WWE) December 15, 2020ली को हाल ही में ट्रेनिंग करने के लिए परफॉर्मेंस सेंटर भेजा गया था और यही वजह है कि पिछले कुछ हफ्तों में ली के इन-रिंग स्किल्स में सुधार देखने को मिला था और WWE कीथ को नए साल में नया चैंपियन बनाकर उन्हें इस चीज का ईनाम दे सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।