साल 2020 में कोरोना महामारी फैलने की वजह से WWE को अपने काम करने के तरीकों में बदलाव करना पड़ा। आपको बता दें, WWE ने साल 2020 में स्टोरीटेलिंग को सिनेमैटिक रूप दिया और इसके अलावा एरीना में लाइव क्राउड की अनुपस्थिति में WWE ने वर्चुअल फैंस को एरीना में जगह दी। इन क्रिएटिव निर्णयों की वजह से WWE की रेसलिंग इंडस्ट्री में काफी तारीफ हुई।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस की वापसी को टाल दिया गया हैहालांकि, अच्छे निर्णयों के साथ-साथ WWE ने साल 2020 में कुछ ऐसे निर्णय भी लिए जो कि समझ से परे हैं और इन निर्णयों के लिए WWE की काफी आलोचना भी हुई। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 खराब निर्णयों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE ने साल 2020 में लिए।5- मुस्तफा अली का WWE हैकर के रूप में सामने आनाsell them a lie to buy the truth pic.twitter.com/n8zEcQqWj5— Mustafa Ali / Adeel Alam (@AliWWE) January 1, 2021द रेट्रीब्यूशन ने WWE में शानदार शुरूआत की थी, हालांकि, ड्राफ्ट में RAW का हिस्सा बनाए जाने के बाद से ही रेट्रीब्यूशन की काफी खराब बुकिंग हुई और इस वजह से उनका सारा मोमेंटम समाप्त हो गया। मुस्तफा अली को रेट्रीब्यूशन लीडर के रूप में सामने लाया गया था और कुछ लोगों का मानना था कि मुस्तफा अली इस फैक्शन में नई जान फूंक देंगे, हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नही मिला।ये भी पढ़ें: WWE RAW के 10 पूर्व जनरल मैनेजर्स और आज वे क्या कर रहे हैंहालांकि, मुस्तफा अली का मिस्ट्री हैकर के रूप में खुलासा हुआ था लेकिन WWE ने इस एंगल को जारी रखने के बजाए इसे कैंसिल कर दिया। WWE चाहती तो इस एंगल का इस्तेमाल करके इलायस के हमलावर का खुलासा कर सकती है और इसके अलावा इस एंगल का इस्तेमाल करके एंजेल गार्जा को भी एक्सपोज किया जा सकता था, हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नही मिला।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।