साल 2021 का पहला WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड समाप्त हो चुका है और इस एपिसोड के दौरान सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) की वापसी न होने की वजह से फैंस काफी नाखुश हो गए थे। आपको बता दें, सैथ राॅलिंस आखिरी बार WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) में दिखाई दिए थे जहां उन्होंने जानबूझकर खुद को एलिमिनेट करा लिया था और इस वजह से SmackDown मेंस टीम को मैच गंवाना पड़ा था। इस पीपीवी के एक हफ्ते बाद ही सैैथ रॉलिंस के घर नया मेहमान आया और वह तभी से ही अपनी लाइफ पार्टनर बैकी लिंच (Becky Lynch) के साथ छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं।ये भी पढ़ें: WWE RAW के 10 पूर्व जनरल मैनेजर्स और आज वे क्या कर रहे हैं View this post on Instagram A post shared by The Man (@beckylynchwwe)पिछले हफ्ते SmackDown में यह घोषणा हुई थी कि न्यू ईयर के एपिसोड के दौरान सैथ रॉलिंंस कंपनी में वापसी करने वाले हैं, हालांकि, इस शो के कुछ दिन पहले ही सैथ रॉलिंस की वापसी को टाल दिया गया। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों सैथ राॅलिंस की वापसी टाल दी गई।5- WWE FOX ने सैथ रॉलिंस की वापसी की खबर को ऑफिशियल बनने के पहले ही शेयर कर दिया था@WWE WTF WWE sorry but where was Seth Rollins return to Friday night SmackDown on fox it was advertised my you on Twitter and @WWEonFOX Twitter page to pic.twitter.com/duWPm3qoqv— TylerScomo (@TylerScomo19) January 2, 2021WWE FOX ने ट्वीट करके सैथ राॅलिंस की वापसी की जानकारी दी थी, हालांकि, जब उन्होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया तो यह बात पक्की हो गई कि सैथ राॅलिंस की वापसी नही होने जा रही है। ऐसा लग रहा है कि WWE ने द आर्किटेक्ट की वापसी का प्लान बनाया था लेकिन उन्होंने आखिरी समय में प्लान को बदल दिया।ये भी पढ़ें: 2 सुपरस्टार्स जो साल 2020 में WWE चैंपियन बनेइस वक्त SmackDown में सभी की निगाहें बिग ई और रोमन रेंस के फ्यूड पर है और शायद कंपनी सही मौके का इंतजार कर रही है ताकि वह सैथ राॅलिंस की शानदार तरीके से WWE में वापसी करा सके।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।