2 सुपरस्टार्स जो साल 2020 में WWE चैंपियन बने 

ड्रू मैकइंटायर रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर को हराकर नए WWE चैंपियन बने।
ड्रू मैकइंटायर रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर को हराकर नए WWE चैंपियन बने।

साल 2020 WWE के लिए काफी रोचक साल रहा था और आपको बता दें, इस साल कोरोना महामारी की वजह से WWE को काफी बड़े बदलाव करने पड़े थे। महामारी फैलने के बाद WWE को अपने सभी शोज को परफॉर्मेंस सेंटर में शिफ्ट करके बिना लाइव ऑडियंस के शोज का आयोजन करने के लिए मजबूर होना पड़ा और रेसलमेनिया 36 (WrestleMania 36) का आयोजन भी परफॉर्मेंस सेंटर में किया गया था।

Ad

ये भी पढ़ें:- WWE Rumour Roundup: रोमन रेंस के लिए बड़ा रेसलमेनिया प्लान, दिग्गज की लंबे समय बाद होगी रिंग में वापसी

यह कहना गलत नहीं होगा कि महामारी की वजह से कंपनी को काफी नुकसान हुआ लेकिन इस वजह से हमें इस साल बोनयार्ड, फायर फ्लाई फनहाउस मैच, स्वॉम्प फाइट जैसे कई नए तरह के मैच देखने को मिले और सामान्य हालत में WWE शायद ही ये मैच कराने का फैसला करती। इन सब चीजों के अलावा ड्रू मैकइंटायर साल 2020 में RAW के नए फेस बनकर उभरे। इस आर्टिकल में हम 2 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो साल 2020 में नए WWE चैंपियन बने।

2- वर्तमान WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर

काफी समय से ड्रू मैकइंटायर को WWE का अगला फेस बनाने की खबर थी और यह खबर तब सच होती हुई नजर आई जब ड्रू मैकइंटायर 2020 रॉयल रंबल मैच जीतने में कामयाब रहे थे। यही नहीं, मैकइंटायर ने इस मैच में ब्रॉक लैसनर को भी एलिमिनेट किया था जो कि रिंग में आने वाले हर एक सुपरस्टार को एलिमिनेट करते जा रहे थे। रॉयल रंबल विजेता बनने के बाद मैकइंटायर को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रेसलमेनिया 36 में WWE चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिला।

Ad

ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने इस हफ्ते SmackDown में निराश किया और 3 जो प्रभावित करने में कामयाब रहें

इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुआ यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और जल्द ही, मैकइंटायर, बीस्ट इंकार्नेट को हराकर नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

1- WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन और ड्
रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर

रेसलमेनिया में WWE चैंपियन बनने के बाद ड्रू मैकइंटायर ने बॉबी लैश्ले, डॉल्फ जिगलर जैसे कई सुपरस्टार्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया और इसके बाद वह रैंडी ऑर्टन के साथ फ्यूड में आए। रैंडी ऑर्टन के लिए साल 2020 काफी अच्छा साल रहा था और इस फ्यूड के दौरान उन्होंने द स्कॉटिश साइकोपैथ को काफी कड़ी टक्कर दी। हालांकि, मैकइंटायर समरस्लैम 2020 और क्लैश ऑफ चैंपियंस में ऑर्टन को हराकर अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे।

Ad

ये भी पढ़ें: 3 बहुत बड़ी गलतियां जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown में की हैं

आखिरकार, हैल इन ए सैल पीपीवी में हुए मैच में ऑर्टन, मैकइंटायर को हराकर अपने करियर में 14वें बार WWE चैंपियन बने। WWE चैंपियन बनने के बाद ऑर्टन सर्वाइवर सीरीज 2020 में रोमन रेंस के खिलाफ चैंपियन vs चैंपियन मैच में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह तैयार थे, हालांकि, इस पीपीवी से पहले RAW के एक एपिसोड के दौरान मैकइंटायर, ऑर्टन को हराकर वापस WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications