साल 2020 WWE के लिए काफी रोचक साल रहा था और आपको बता दें, इस साल कोरोना महामारी की वजह से WWE को काफी बड़े बदलाव करने पड़े थे। महामारी फैलने के बाद WWE को अपने सभी शोज को परफॉर्मेंस सेंटर में शिफ्ट करके बिना लाइव ऑडियंस के शोज का आयोजन करने के लिए मजबूर होना पड़ा और रेसलमेनिया 36 (WrestleMania 36) का आयोजन भी परफॉर्मेंस सेंटर में किया गया था।
ये भी पढ़ें:- WWE Rumour Roundup: रोमन रेंस के लिए बड़ा रेसलमेनिया प्लान, दिग्गज की लंबे समय बाद होगी रिंग में वापसी
यह कहना गलत नहीं होगा कि महामारी की वजह से कंपनी को काफी नुकसान हुआ लेकिन इस वजह से हमें इस साल बोनयार्ड, फायर फ्लाई फनहाउस मैच, स्वॉम्प फाइट जैसे कई नए तरह के मैच देखने को मिले और सामान्य हालत में WWE शायद ही ये मैच कराने का फैसला करती। इन सब चीजों के अलावा ड्रू मैकइंटायर साल 2020 में RAW के नए फेस बनकर उभरे। इस आर्टिकल में हम 2 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो साल 2020 में नए WWE चैंपियन बने।
2- वर्तमान WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर
काफी समय से ड्रू मैकइंटायर को WWE का अगला फेस बनाने की खबर थी और यह खबर तब सच होती हुई नजर आई जब ड्रू मैकइंटायर 2020 रॉयल रंबल मैच जीतने में कामयाब रहे थे। यही नहीं, मैकइंटायर ने इस मैच में ब्रॉक लैसनर को भी एलिमिनेट किया था जो कि रिंग में आने वाले हर एक सुपरस्टार को एलिमिनेट करते जा रहे थे। रॉयल रंबल विजेता बनने के बाद मैकइंटायर को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रेसलमेनिया 36 में WWE चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिला।
ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने इस हफ्ते SmackDown में निराश किया और 3 जो प्रभावित करने में कामयाब रहें
इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुआ यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और जल्द ही, मैकइंटायर, बीस्ट इंकार्नेट को हराकर नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।