साल 2021 का आगाज हो चुका है, हालांकि, कुछ ही समय पहले पूर्व WWE सुपरस्टार ल्यूक हार्पर (Luke Harper) के आकस्मिक निधन की वजह से रेसलिंग इंडस्ट्री के लिए काफी कठिन समय है। अगर WWE की बात की जाए तो इस रेसलिंग कंपनी ने अपने अगले पीपीवी 2021 रॉयल रंबल (Royal Rumble) के लिए तैयारियां शुरू कर दी है और साथ ही, रेसलमेनिया 37 (Wrestlemania 37) के लिए भी कंपनी ने प्लान बनाना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने इस हफ्ते SmackDown में निराश किया और 3 जो प्रभावित करने में कामयाब रहें
यही वजह है कि Royal Rumble पीपीवी और WrestleMania में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को लेकर बड़े अपडेट्स सामने आ रहे हैं। इसके अलावा रॉयल रंबल पीपीवी में बड़े गिमिक मैच कराने की भी अफवाहें सामने आ रही है। इस आर्टिकल में हम पिछले कुछ समय में WWE से जुड़े सामने आए 5 बड़ी अफवाहों का जिक्र करने वाले हैं।
5- पूर्व nWo मेंबर और WWE हॉल ऑफ फेमर एक्स-पैक एक बार फिर रेसलिंग करने को तैयार हैं
सीन वाल्टमैन उर्फ एक्स-पैक आखिरी बार साल 2019 में रेसलिंग करते हुए दिखाई दिए थे और आपको बता दें, एक्स-पैक लंबे वक्त से हेपटाइटिस सी बीमारी से ग्रसित थे, हालांकि, अब वह पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। आपको बता दें, जब एक्स-पैक इस बीमारी से जूझ रहे थे तो TNA, WWE जैसी कई रेसलिंग कंपनियों में उन्हें मैच लड़ने की इजाजत नहीं मिली। अब जबकि, एक्स-पैक पूरी तरह स्वस्थ हैं, वह एक बार फिर से रिंग में लौटना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 बहुत बड़ी गलतियां जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown में की हैं
हालांकि, एक्स-पैक यह खुलासा कर चुके हैं कि रिंग में उतरने से पहले उन्हें खुद को पूरी तरह फिट करने के लिए ACL की सर्जरी करानी होगी। यह देखना रोचक होगा कि एक्स-पैक के पूरी तरह फिट होने के बाद WWE उन्हें अपने प्रमोशन का हिस्सा बनाएगी या फिर एक्स-पैक किसी और रेसलिंग कंपनी में लड़ते हुए नजर आएंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।