WWE के फ्लैगशिप शो रॉ (RAW) में सालों के दौरान कई अथॉरिटी फिगर देखने को मिले हैं जहां कई सुपरस्टार्स को अलग-अलग पोजिशन सौंपी गई थी। भले ही, WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन (Vince McMahon) RAW से जुड़े अंतिम निर्णय लेते हैं लेकिन इस चीज में उन्हें भी दूसरों की जरूरत पड़ी थी। पिछले दो दशकों में ट्रिपल एच (Triple H), केन (Kane), स्टैफनी मैकमैहन (Stephaine Mcmahon) जैसे सुपरस्टार्स ने RAW की जिम्मेदारी संभाली थी लेकिन उन्हें जनरल मैनेजर का दर्जा नही दिया गया था।
ये भी पढ़ें: 2 सुपरस्टार्स जो साल 2020 में WWE चैंपियन बने
आपको बता दें, साल 1993 में RAW के अस्तित्व में आने के बाद से ही रेड ब्रांड के 11 मैनेजर्स हुए हैं और इस आर्टिकल में हम 10 पूर्व RAW जनरल मैनेजर्स का जिक्र करने जा रहे हैं।
10- पूर्व WWE RAW मैनेजर ब्रैड मैडॉक्स
ब्रैड मैडॉक्स ने रेफरी के रूप में WWE करियर की शुरुआत की थी लेकिन जल्द ही उन्हें विकी गुरैरो के साथ अथॉरिटी फिगर बना दिया गया। इसके बाद फैंस के वोट के बाद विकी गुरैरो की पोजिशन ब्रैड मैडॉक्स को दे दी गई। हालांकि, इस दौरान ब्रैड ने कई बार अथॉरिटी की बात मानने से इनकार कर दिया जिसकी वजह से उन्हें उनके पद से हटा दिया गया।
ये भी पढ़ें:- WWE Rumour Roundup: रोमन रेंस के लिए बड़ा रेसलमेनिया प्लान, दिग्गज की लंबे समय बाद होगी रिंग में वापसी
जल्द ही, मैडॉक्स एक नए कैरेक्टर में नजर आए लेकिन वह इस कैरेक्टर में प्रभावित नही कर पाए और नवंबर 2015 में उन्हें रिलीज कर दिया गया। Ring The Damn Bell के रिपोर्ट्स की माने तो मैडॉक्स वर्तमान समय में एक्टिंग में अपना करियर बना रहे हैं और इस दौरान वह कई फिल्में भी बना चुके हैं।
9- WWE लैजेंड मिक फोली
मिक फोली ने साल 2016 में RAW के जनरल मैनेजर की जिम्मेदारी संभाली थी, हालांकि, फेस जनरल मैनेजर की भूमिका में होने की वजह से मिक फोली ने कई बार स्टैफनी मैकमैहन की बात मानने से इनकार कर दिया था और इस वजह से अथॉरिटी के साथ उनके रिश्ते खराब हो गए थे।
इसके बाद स्टैफनी मैकमैहन ने मार्च 2017 में फोली को उनके पद से हटाते हुए उन्हें फायर कर दिया। वर्तमान समय में भी मिक फोली WWE के साथ लैजेंड्स कॉन्ट्रैक्ट के साथ जुड़े हुए हैं और वह द अंडरटेकर के फाइनल फेयरवेल सेरेमनी के दौरान मौजूद थे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।