पिछले कुछ समय में WWE से जुड़ी कई खबरें निकल सामने आई और इन खबरों में सबसे ज्यादा सुर्खियां एक ऐसे शख्स ने बटोरी जिसे अगला ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) कहा जा रहा है और बीस्ट इंकार्नेट के मैनेजर पॉल हेमन (Paul Heyman) भी इस चीज को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर चुके हैं। इसके अलावा विंस मैकमैहन (Vince McMahon) के WWE के टॉप बॉस के रूप में भविष्य के बारे में कुछ डिटेल्स सामने आई है। साथ ही, हाल ही में, एक चैंपियन की 119 दिन की विनिंग स्ट्रीक टूट गई है।
ये भी पढ़ें: 5 सबसे खराब फैसले जो WWE ने साल 2020 में लिए
इसके अलावा भी कुछ और खबरें निकलकर सामने आई है और इस आर्टिकल में हम हाल ही में सामने आए WWE से जुड़ी 5 बड़ी अफवाहों का जिक्र करने जा रहे हैं।
5- 22 वर्षीय शख्स को कहा गया अगला ब्रॉक लैसनर, WWE स्टार पॉल हेमन ने दी प्रतिक्रिया
इस बात में कोई शक नहीं है कि ब्रॉक लैसनर जैसा सुपरस्टार जीवन में एक बार आता है, हालांकि, ऐसा लग रहा है कि एक 22 वर्षीय एथलीट आने वाले समय में उनकी जगह ले सकता है। आपको बता दें, इस एथलीट का नाम पार्कर बॉड्रेऑक्स है और बीस्ट इंकार्नेट जैसा दिखने की वजह से इस शख्स की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। इस 22 वर्षीय पार्कर बॉड्रेऑक्स ने खुद को सोशल मीडिया पर 'द नेक्स्ट बिग थिंग' कहा है और इस शख्स की रेसलिंग जगत में भी खूब चर्चा हो रही है।
ये भी पढ़ें: WWE RAW के 10 पूर्व जनरल मैनेजर्स और आज वे क्या कर रहे हैं
पॉल हेमन जो कि ब्रॉक लैसनर के मैनेजर रह चुके हैं, उन्होंने हाल ही में ट्विटर पर पार्कर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अगला बड़ा सुपरस्टार बताया था। हेमन ने पार्कर का जिक्र कर शायद यह संकेत देने की कोशिश की है आने वाले समय में पार्कर को WWE का हिस्सा बनाया जा सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।