WWE इस हफ्ते RAW लैजेंड्स नाइट सेलिब्रेट करने जा रही है जहां कंपनी के कई लैजेंडरी सुपरस्टार्स मौजूद होंगे। WWE के वर्तमान रोस्टर के सुपरस्टार्स के लिए RAW के इस स्पेशल एपिसोड के दौरान दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करने का बेहतरीन मौका है़, खासकर, जब इस शो के वफादर फैंस के साथ-साथ नए दर्शकों द्वारा देखे जाने की भी संभावना है।
ये भी पढ़ें: 5 तरीके जिससे RAW में ड्रू मैकइंटायर vs कीथ ली के बीच WWE चैंपियनशिप मैच का अंत हो सकता है
यही कारण है कि WWE सुपरस्टार्स इस शानदार मौके को नही गंवाना चाहेंगे। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे वर्तमान और पूर्व स्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनका इस हफ्ते RAW के एपिसोड के दौरान आमना-सामना हो सकता हैं।
5- क्या WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर RAW में अपनी जीत को हल्क होगन के साथ सेलिब्रेट करेंगे?
लैजेंडरी सुपरस्टार हल्क होगन शायद WWE के सबसे बड़े मेगास्टार रहे हैं और वह इस हफ्ते RAW लैजेंड्स नाइट में शिरकत करने के लिए आने वाले हैं। संभावना है कि रेड ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान हल्त होगन का वर्तमान WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के साथ सैगमेंट बुक किया जा सकता है। आपको बता दें, हल्क होगन के मन में ड्रू मैकइंटायर के प्रति काफी इज्जत है और उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में द स्कॉटिश साइकोपैथ के काम की काफी तारीफ की थी।
ये भी पढ़ें:- WWE Rumour Roundup: WWE को मिला दूसरा ब्रॉक लैसनर, पूर्व विमेंस स्टार की वापसी पर अपडेट
संभावना है कि जब मैकइंटायर इस हफ्ते RAW में कीथ ली को हराकर अपनी WWE चैंपियनशिप सफलतापूर्वक डिफेंड कर लेंगे तो हल्क होगन एरीना में एंट्री करते हुए मैकइंटायर के साथ उनकी जीत का जश्न मना सकते हैं। हल्क होगन के साथ स्क्रीन शेयर करने की वजह से मैकइंटायर को काफी फायदा होगा और होगन इस सैगमेंट के जरिए अपनी विरासत मैकइंटायर को सौंप सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।