एक ऐसा समय था जब WWE अपने बजट में कटौती करते हुए हर साल सुपरस्टार्स को रिलीज करने का फैसला करते हुए आधिकारिक रूप से इन सुपरस्टार्स को रिलीज करने की घोषणा करती थी। आपको बता दें, रिलीज करने के बाद कंपनी उन सुपरस्टार्स के नाम को बेबसाइट और ट्विटर पर पोस्ट करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया करती थी।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों WWE सुपरस्टार द मिज Wrestlemania 37 से पहले अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करेंगे और 2 कारण क्यों नहीं करेंगे
हालांकि, पिछले कुछ सालों में ऐसा देखने को मिला है जहां WWE ने बिना कोई आधिकारिक घोषणा किये हुए सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया था। आपको बता दें, इन सुपरस्टार्स के रिलीज का हफ्तों बाद पता चलता था या फिर जब खुद सुपरस्टार्स अपने रिलीज को कंफर्म कर देते थे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WWE ने बिना कोई घोषणा के रिलीज कर दिया था।
5- पूर्व WWE स्टार लार्स सुलिवन
NXT में लार्स सुलिवन को WWE के अगले मॉन्स्टर के रूप में बिल्ड किया गया था और इस दौरान उन्होंने साबित किया था कि उनमें कंपनी का अगला बड़ा मॉन्स्टर बनने की क्षमता है। हालांकि, साल 2018 में मेन रोस्टर का हिस्सा बनने के बाद से ही सुलिवन के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई। आपको बता दें, सुलिवन अपने डेब्यू के समय नहीं दिखाई दिए थे और बाद में, यह खुलासा हुआ कि बेचैनी महसूस करने की वजह से सुलिवन को घर भेज दिया गया था।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब बेबीफेस WWE सुपरस्टार्स ने मैच जीतने के लिए चीटिंग का सहारा लिया था
इसके कुछ महीनों बाद उन्हें इंजरी हो गई और इस वजह से वह करीब एक साल तक एक्शन से दूर रहे। वापसी के बाद सुलिवन को SmackDown का हिस्सा बनाया गया लेकिन यह बात साफ थी कि कंपनी को नहीं पता था कि सुलिवन को किस तरह बुक करना है। इसके बाद सुलिवन एक बार फिर टेलीविजन से गायब हो गए और जल्द ही, उन्होंने उनके रिलीज करने की मांग कर दी। सुलिवन ने इसके बाद खुद खुलासा किया कि उन्हें रिलीज कर दिया गया है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।