WWE सुपरस्टार द मिज (The Miz) पिछले कुछ महीनों से मिस्टर मनी इन द बैंक बने हुए हैं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि WWE के पास मिज़ के लिए कोई प्लान मौजूद नहीं है लेकिन रोड टू रेसलमेनिया (WrestleMania) के दौरान चीजें बदल सकती है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी चीजों को रोमांचक बनाने के लिए रोड टू WrestleMania के दौरान मिज को मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कराते हुए फैंस को चौंका सकती है।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब बेबीफेस WWE सुपरस्टार्स ने मैच जीतने के लिए चीटिंग का सहारा लिया था
यह देखना रोचक होगा कि WWE किस तरह मिज को कैश इन करने के लिए बुक करने वाली है लेकिन अगर मिज सचमुच अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने में सफल रहते हैं तो WrestleMania 37 के बिल्ड-अप के दौरान चीजें पूरी तरह बदल जाएगी। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों मिज WrestleMania 37 से पहले अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर सकते हैं और 2 कारण क्यों वह कैश इन नहीं करेंगे।
3- द मिज कैश इन करेंगे: WWE को Fastlane पीपीवी के दौरान बेहतर रेटिंग की आवश्यकता है
WWE नेटवर्क का मार्च के महीने में Peacock स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर डेब्यू होना है और Fastlane पीपीवी ऐसा पहला WWE पीपीवी होगा जिसे Peacock प्लेटफार्म पर स्ट्रीम किया जाएगा। अब जबकि, Fastlane पीपीवी WrestleMania से पहले आखिरी पीपीवी होगा इसलिए कई कारणों से इस पीपीवी का महत्व काफी बढ़ जाता है।
ये भी पढ़ें: 5 टैलेंटेड सुपरस्टार्स जिन्हें WWE अब शायद पुश नहीं देना चाहती है
यही कारण है कि Fastlane पीपीवी के दौरान WWE को अच्छे रेटिंग की आवश्यकता होगी और ऐसा करने के लिए कंपनी द मिज को मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश कराने का फैसला कर सकती है। हालांकि, इस वक्त ऐसा बिलकुल भी नहीं लग रहा है कि कंपनी मिज को कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कराना चाहती है लेकिन वह सबको हैरान करने के लिए यह फैसला ले सकती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।