3- टीजे पर्किन्स
WWE ने 2016 में क्रूजरवेट क्लासिक टूर्नामेंट का आयोजन किया था और इस टूर्नामेंट को टीजे पर्किन्स ने जीत लिया था। इसके बाद कंपनी ने इन्हें 205 लाइव ब्रांड में भेज दिया था और इस ब्रांड में भी इन्होंने बहुत से अच्छे मैच दिए थे। पिछले साल कंपनी ने इन्हें रिलीज कर दिया था और वर्तमान समय में यह इम्पैक्ट रेसलिंग का हिस्सा है।
2- WWE सुपरस्टार रायनो
2016 में राइनो और हीथ स्लेटर को मिलाकर टैग टीम बनाई थी। उस समय यह दोनों रेसलर्स स्मैकडाउन ब्रांड का हिस्सा थे। इसके बाद इन दोनों टैग टीम पार्टनर के बीच भी मैच देखने को मिला था और उस मैच में हीथ स्लेटर को जीत मिली थी। पिछले साल जुलाई महीने में इन्होंने WWE छोड़ दी थी और अब इस समय यह इम्पैक्ट रेसलिंग का हिस्सा है।
1- डीन एम्ब्रोज़
डीन एम्ब्रोज़ इस समय AEW का हिस्सा है। इन्होंने अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत से लेकर अभी तक बहुत से अच्छे मैच दिए है। इन्होंने पिछले साल WWE छोड़ दी थी और इन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें कंपनी अच्छी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बना रही थी। इस वजह से इन्होंने कंपनी छोड़ दी।