जॉन सीना- WWE चैंपियनशिप
जॉन सीना को हमेशा WWE के सबसे सफल और महान सुपरस्टार्स में से एक के रूप में याद किया जाएगा। वो 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं और अपने करियर में उन्हें कई बार गंभीर चोटों का शिकार भी होना पड़ा है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी चोट असली थी और 3 जो स्टोरीलाइन का हिस्सा रही
अक्टूबर 2007 में जॉन चैंपियन हुआ करते थे और इस चैंपियनशिप सफर के दौरान उन्हें चेस्ट की मसल्स में दिक्कत आई थी। चोट गंभीर थी, इसलिए उन्हें कई महीनों तक रिंग से दूर रहना पड़ा और चैंपियनशिप बेल्ट भी छोड़नी पड़ी थी।
कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें इस चोट से उबरने में 6-8 महीने का वक्त लग सकता है लेकिन रॉयल रंबल 2008 में उन्होंने चौंकाने वाली वापसी की थी। वापसी पर क्राउड से उन्हें जबरदस्त रिस्पांस प्राप्त हुआ। उनकी उस वापसी को WWE इतिहास की सबसे यादगार वापसी में से एक माना जाता है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो असल जिंदगी में एलेक्सा ब्लिस के अच्छे दोस्त हैं