प्रो रेसलिंग में किसी भी सुपरस्टार को हमेशा चोट लगने की संभावना बनी रहती है। ये बात WWE सुपरस्टार्स पर भी लागू होती है, हालांकि कई बार रेसलर्स को हल्की चोट आती है तो कुछ को गंभीर चोट के कारण कई महीनों तक WWE रिंग से दूर रहना पड़ता है।
हाल ही के कुछ महीनों में कई WWE सुपरस्टार्स चोट के कारण ब्रेक पर चले गए हैं। कुछ की चोट असली थी तो वहीं कुछ की चोट स्टोरीलाइन का हिस्सा या WWE से ब्रेक लेने का एक बहाना रही।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो असल जिंदगी में एलेक्सा ब्लिस के अच्छे दोस्त हैं
इस आर्टिकल में हम उन 3 सुपरस्टार्स बारे में आपको बताने वाले हैं जिनकी चोट असली थी, वहीं 3 ऐसे जिनकी चोट स्टोरीलाइन का हिस्सा थी।
WWE सुपरस्टार ऐज की चोट असली थी
इस साल रॉयल रंबल में ऐज ने करीब एक दशक बाद WWE रिंग में वापसी की थी। उसके बाद उन्होंने रेसलमेनिया 36 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच में जीत हासिल की। बैकलैश पीपीवी में दोनों के बीच हुए रीमैच में ऑर्टन को जीत मिली लेकिन इस बीच ऐज गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे।
कुछ समय बाद इस बात की पुष्टि की गई कि ऐज को ट्राइसेप इंजरी आई है और उन्हें 5-8 महीनों तक रिंग से दूर रहना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन ने पुश दिया लेकिन विंस ट्रिपल एच ने नहीं
रे मिस्टीरियो की चोट स्टोरीलाइन का हिस्सा
इस साल रे मिस्टीरियो, सैथ रॉलिंस के खिलाफ फ्यूड में शामिल रहे, जिसमें बाद में उनके पुत्र डॉमिनिक भी जुड़े थे। ये बात किसी से छुपी नहीं थी कि पूर्व WWE चैंपियन का कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने वाला था।
कॉन्ट्रैक्ट को लेकर दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी थी, इसलिए कॉन्ट्रैक्ट साइन होने तक मिस्टीरियो को आँख में लगी चोट का बहाना बनाकर ब्रेक दिया गया था।
अब मिस्टीरियो अपने बेटे डॉमिनिक का इन रिंग डेब्यू भी करवा चुके हैं और रॉ के हालिया एपिसोड में उन्होंने डॉमिनिक के साथ टीम बनाकर रॉलिंस और मर्फी को चैलेंज भी किया था।
ये भी पढ़ें: WWE के 5 रियल लाइफ कपल को एक-दूसरे के खिलाफ मैच लड़ चुके हैं