साल 2016 में WWE मेन रोस्टर डेब्यू करने वालीं एलेक्सा ब्लिस आज कंपनी की सबसे बड़ी विमेंस सुपरस्टार्स में से एक बन चुकी हैं। कई बार स्मैकडाउन, रॉ विमेंस टाइटल्स और WWE टैग टीम टाइटल्स भी अपने नाम कर चुकी हैं और इस करीब 5 साल के सफर में उन्होंने कई अच्छे दोस्त भी बनाए हैं।हालांकि साशा बैंक्स के साथ उनके असल जिंदगी में संबंध अच्छे ना होने की खबरें अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। लेकिन इस आर्टिकल में हम उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताने वाले हैं जो असल जिंदगी में एलेक्सा ब्लिस के अच्छे दोस्त हैं।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो गोल्डबर्ग के AEW में जाने के बाद हो सकती थीपूर्व WWE NXT विमेंस चैंपियन एम्बर मून View this post on Instagram If this doesn’t sum up our friendship ... idk what does haha check out #ROLLOUT !! Link in story @wwe_embermoon @upupdwndwn A post shared by Lexi Kaufman (@alexa_bliss_wwe_) on Mar 3, 2019 at 8:08am PSTफिलहाल चोट के कारण एम्बर मून काफी समय से WWE से बाहर हैं और चोट से उबरने का हरसंभव प्रयास कर रही हैं। एलेक्सा समय-समय पर अपनी रियल लाइफ फ्रेंड से उनकी चोट के बारे में जानकारी लेती रहती हैं।दोनों कई बार एकसाथ सफर पर भी जा चुकी हैं। खास बात ये है कि WWE में अधिकांश मौकों पर दोनों एकसाथ काम करती आई हैं, इसलिए उनके बीच दोस्ती कोई चौंकाने वाली बात नहीं है।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका करियर नए कैरेक्टर की वजह से पूरी तरह बर्बाद हो गयापूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैनIf there is another Mixed Match Challenge, one would hope Braun Strowman and Alexa Bliss team up again. #WWE #Smackdown pic.twitter.com/U0qmaMNFgH— Scott Fishman (@smFISHMAN) May 2, 2020ब्रॉन स्ट्रोमैन और एलेक्सा ब्लिस पिछले कई सालों से एक-दूसरे के अच्छे दोस्त रहे हैं। वहीं लोगों को इनकी दोस्ती के बारे में तब पता चला जब ये दोनों मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामेंट में एक टीम के रूप में काम कर रहे थे।इंटरनेट पर ऐसी कई वीडियो हैं जिनमें एलेक्सा और ब्रॉन को साथ घूमते और मस्ती करते देखा गया है। वैसे तो इन दिनों एलेक्सा इन दिनों स्ट्रोमैन vs फीन्ड स्टोरीलाइन का हिस्सा बनी हुई हैं। लेकिन आपको बताते चलें कि उनकी ये दोस्ती किसी स्टोरीलाइन तक ही सीमित नहीं है बल्कि असल जिंदगी में भी उनके संबंध काफी अच्छे हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ डेनियल ब्रायन काम करना चाहते थे और 2 जिनके साथ नहीं