डेनियल ब्रायन को मौजूदा समय में WWE के सबसे बेहतरीन इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक माना जाता है। साल 2010 में WWE को ज्वाइन करने के बाद वो हजार से भी अधिक मैचों में भाग ले चुके हैं। इस लंबे सफर में वो कई यादगार स्टोरीलाइंस का भी हिस्सा रहे हैं।
डेनियल असल जिंदगी में काफी शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं और बेकार की बहस या लड़ाई से दूरी रखने में ही विश्वास रखते हैं। लेकिन ऐसे भी कई मौके रहे हैं जब WWE क्रिएटिव टीम के फैसले उन्हें पसंद नहीं आए थे और उन्होंने उन फैसलों का विरोध भी किया।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिनका मास्क चलते मैच में गलती से उतर गया
आइये जानते हैं उन 3 सुपरस्टार्स के बारे में जिनके साथ डेनियल ब्रायन काम करना चाहते थे और 2 जिनके साथ नहीं करना चाहते थे।
पूर्व WWE चैंपियन डॉल्फ जिगलर के साथ काम करने की इच्छा जताई
जनवरी 2015 में डेनियल ब्रायन की वापसी हुई और रॉयल रंबल 2015 में फैन फेवरेट होने के बाद भी डेनियल को रेसलमेनिया 31 के लिए कोई प्रतिद्वंदी नहीं मिल पा रहा था।
इस बीच डॉल्फ जिगलर ने डेनियल को ट्विटर पर रेसलमेनिया के लिए चुनौती दी। WWE ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा था कि जिगलर और ब्रायन दोनों ने रेसलमेनिया में एक-दूसरे के साथ काम करने की इच्छा जताई थी। लेकिन दुर्भाग्यवश इनके बीच रेसलमेनिया मैच के प्लांस को कभी अंतिम रूप मिल ही नहीं पाया।
शेमस के साथ काम नहीं करना चाहते थे
WWE रेसलमेनिया 30 में डेनियल ब्रायन ने रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता को हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। लेकिन कम ही लोग इस बात से वाकिफ हैं कि WWE का पहला प्लान डेनियल और शेमस के बीच रेसलमेनिया मैच का था।
सीएम पंक के कंपनी छोड़ने के कारण विंस मैकमैहन को रेसलमेनिया के प्लांस में कई बड़े बदलाव करने पड़े। 2015 में डेनियल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी शेमस से कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन ये मैच रेसलमेनिया 27 और 28 में पहले ही हो चुका है और फैंस शायद ही इसे अब देखने के इच्छुक होंगे।
WWE में ड्रू गुलक के साथ काम करने की इच्छा जताई
अक्टूबर 2019 में डेनियल ब्रायन ने एक ट्विटर पोस्ट के जरिए स्पष्ट शब्दों में कहा था कि वो ड्रू गुलक के साथ काम करना चाहते हैं। हालांकि शुरुआत में गुलक को WWE में किसी बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनने के लिए संघर्ष करना पड़ा लेकिन 2020 में एकदम से परिस्थितियां बदलीं।
इस दौरान दोनों के बीच कुछ सिंगल्स मैच लड़े गए और यहाँ तक कि दोनों ने एक टीम के तौर पर भी काम किया था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE लैजेंड्स जो अपने रिटायरमेंट मैच से नाखुश थे
एजे ली के साथ काम नहीं करना चाहते थे
WWE क्रिएटिव टीम के पूर्व मेंबर केविन ऐक ने बताया था कि डेनियल ब्रायन के 2011 मनी इन द बैंक विनर बनने के बाद उन्होंने डेनियल को एजे ली के साथ रिलेशनशिप स्टोरीलाइन में शामिल करने का आयडिया दिया था।
लेकिन ब्रायन रिलेशनशिप स्टोरीलाइन के समर्थन में कतई नहीं थे। एक तरफ एजे ली को ये आयडिया पसंद आया था तो दूसरी ओर डेनियल का कहना था कि वो पहले भी इसी तरह की स्टोरीलाइन का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन उससे उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिल पाई थी।
ग्रेन मेटालिक के साथ काम करने की इच्छा जताई
जनवरी 2019 में Yahoo Sports को दिए एक इंटरव्यू में डेनियल ब्रायन ने कहा था कि लूचा हाउस पार्टी के मेंबर ग्रेन मेटालिक के साथ काम करने के इच्छुक हैं और कभी संभव हो तो उनके साथ हेयर vs मास्क मैच चाहते हैं।
डेनियल ब्रायन ने कहा था कि, "मैं दुनिया के बेस्ट इन रिंग परफ़ॉर्मर्स के साथ रिंग साझा करना चाहता हूँ और 205 लाइव में ऐसे कई बेहतरीन इन रिंग परफ़ॉर्मर्स हैं। ग्रेन मेटालिक दुनिया के सबसे बेहतरीन लूचाडोर्स में से एक हैं और कभी संभव हुआ तो मैं उनके साथ एक दिन हेयर vs मास्क मैच चाहता हूँ।"
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अजीब कारणों की वजह से चैंपियनशिप गंवानी पड़ी
वहीं Wrestlinginc की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में मेटालिक के पुश में डेनियल का बड़ा योगदान रहा था। उन्होंने ही मेटालिक, लिंस डोराडो, शॉर्टी जी और ड्रू गुलक के बीच फेटल-4-वे मैच का आयडिया सामने लाया था। जिसे मेटालिक ने जीतकर एजे स्टाइल्स के खिलाफ WWE इंटरकॉन्टिनेंटल शॉट हासिल किया था।