डेनियल ब्रायन को मौजूदा समय में WWE के सबसे बेहतरीन इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक माना जाता है। साल 2010 में WWE को ज्वाइन करने के बाद वो हजार से भी अधिक मैचों में भाग ले चुके हैं। इस लंबे सफर में वो कई यादगार स्टोरीलाइंस का भी हिस्सा रहे हैं।
डेनियल असल जिंदगी में काफी शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं और बेकार की बहस या लड़ाई से दूरी रखने में ही विश्वास रखते हैं। लेकिन ऐसे भी कई मौके रहे हैं जब WWE क्रिएटिव टीम के फैसले उन्हें पसंद नहीं आए थे और उन्होंने उन फैसलों का विरोध भी किया।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिनका मास्क चलते मैच में गलती से उतर गया
आइये जानते हैं उन 3 सुपरस्टार्स के बारे में जिनके साथ डेनियल ब्रायन काम करना चाहते थे और 2 जिनके साथ नहीं करना चाहते थे।
पूर्व WWE चैंपियन डॉल्फ जिगलर के साथ काम करने की इच्छा जताई
जनवरी 2015 में डेनियल ब्रायन की वापसी हुई और रॉयल रंबल 2015 में फैन फेवरेट होने के बाद भी डेनियल को रेसलमेनिया 31 के लिए कोई प्रतिद्वंदी नहीं मिल पा रहा था।
इस बीच डॉल्फ जिगलर ने डेनियल को ट्विटर पर रेसलमेनिया के लिए चुनौती दी। WWE ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा था कि जिगलर और ब्रायन दोनों ने रेसलमेनिया में एक-दूसरे के साथ काम करने की इच्छा जताई थी। लेकिन दुर्भाग्यवश इनके बीच रेसलमेनिया मैच के प्लांस को कभी अंतिम रूप मिल ही नहीं पाया।
शेमस के साथ काम नहीं करना चाहते थे
WWE रेसलमेनिया 30 में डेनियल ब्रायन ने रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता को हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। लेकिन कम ही लोग इस बात से वाकिफ हैं कि WWE का पहला प्लान डेनियल और शेमस के बीच रेसलमेनिया मैच का था।
सीएम पंक के कंपनी छोड़ने के कारण विंस मैकमैहन को रेसलमेनिया के प्लांस में कई बड़े बदलाव करने पड़े। 2015 में डेनियल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी शेमस से कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन ये मैच रेसलमेनिया 27 और 28 में पहले ही हो चुका है और फैंस शायद ही इसे अब देखने के इच्छुक होंगे।